Delhi: झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी, हरियाणा जीत पर बोले PM मोदी
Delhi: हरियाणा में लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने के बाद मंगलवार को BJP ने दिल्ली स्थित अपने पार्टी मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर साधा निशाना। PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता के लिए समाज में जाति का जहर फैला रही है। वो देश को बांट रही है। लेकिन, हरियाणा में झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी है।
Highlights
- हरियाणा में तीसरी बार बनी भाजपा की सरकार
- हरियाणा जीत के बाद कांग्रेस पर बरसे PM मोदी
- कहा, झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होने कांग्रेस पार्टी को दलित, पिछड़ा और आदिवासी विरोधी करार दिया। कहा कि कांग्रेस का परिवार दलित, पिछड़ों आदिवासी से नफरत करता है। पीएम मोदी ने हरियाणा में कांग्रेस पर दलितों और पिछड़ों को कम टिकट देने का आरोप लगाया।
गीता की धरती पर सुशासन की जीत: PM
पीएम मोदी ने कहा कि, ऐसे पावन दिन हरियाणा में तीसरी बार लगातार कमल खिला है। गीता की धरती पर सत्य की जीत हुई है। गीता की धरती पर विकास की जीत हुई है। गीता की धरती पर सुशासन की जीत हुई है। हर जाति, हर वर्ग के लोगों ने हमें वोट दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि आज हरियाणा में झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी है. हरियाणा की जनता ने नया इतिहास रच दिया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं