Delhi to Jodhpur 8 Hours: दिल्ली कैंट से जुड़ेगा जोधपुर और बीकानेर, 2 वंदे भारत एक्सप्रेस भरेंगी रफ्तार
Delhi to Jodhpur 8 Hours: दिल्ली से अब जोधपुर और बीकानेर का सफर बेहद ही आसान होने वाला है। बता दें कि दिल्ली से जोधपुर के लिए भारतीय रेलवे दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस को शुरू करने वाले है जिससे कम समय में ही दिल्ली कैंट से जोधपुर तक पहुंचना आसान होगा। आरामदायक और तेज रफ्तार भरने वाली वंदे एक्सप्रेस दिल्ली कैंट को जोधपुर और बिकानेर से जोड़ेगी। बताया जा रहा है कि 25 सितंबर को PM मोदी दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
Delhi to Jodhpur Timing

जोधपुर दिल्ली से जाने के लिए ट्रेन की सेवा सुबह 5:30 बजे शुरू हो जाएगी और दोपहर 1:30 बजे दिल्ली कैंट में पहुंचेगी। दिल्ली से जोधपुर जाने के लिए 3:10 बजे ट्रेन रवाना होगी और रात 11:15 बजे जोधपुर पहुँचेगी। इस दौरान ट्रेन जयपुर, अलवर मकराना और डेगाना स्टेशन पर कुछ समय के लिए रुकेगी।
Delhi to Bikaner Timing
दूसरी ट्रेन दिल्ली से बिकानेर के लिए रवाना होगी। बता दें कि बिकानेर से दिल्ली जाने के लिए ट्रेन सुबह 5:45 बजे रवाना होगी और सुबह 11:50 बजे तक दिल्ली कैंट पहुंच जाएगी। वहीं दिल्ली से बिकानेर के लिए ट्रेन 4:45 बजे रवाना होगी और रात 11:00 बजे बीकानेर पहुँचेगी। इस दौरान ट्रेन चूरू, रेवाड़ी और रतनगढ़ स्टेशन पर कुछ समय के लिए रूकेगी।
Delhi to Jodhpur 8 hours

दिल्ली से राजस्थान का सफर कम समय में आसान बनाने के लिए दो वंदे भारत एक्सप्रेस रफ्तार भरेंगी। बता दें कि ट्रैक की स्थिति को देखते हुए रफ्तार सिर्फ 160 किमी प्रति घंटे तक रखी गई है। साथ ही नए संस्करण स्लीपर कोच को भी शामिल किया गया है। भारतीय रेलवे का प्रयास दर्शाता है कि सफर को आरामदायक बनाने और तेज करने के लिए अग्रसर है।
ALSO READ: Jaipur Central Jail: जेल से 2 कैदी फरार, सिर्फ एक रबड़ पाइप से तोड़ी जेल की सिक्योरिटी