ट्रेड फेयर घूमने का प्लान है? तो यहां जानें टिकट, टाइमिंग और एंट्री की पूरी डिटेल्स
Delhi Trade Fair 2025 Guide: दिल्ली के प्रगति मैदान में 44वां इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 19 नवंबर से जनता के लिए खुल गया था। भारत के सबसे बड़े और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध मेलों में से एक ट्रेड फेयर राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया गया है। 2025 के लिए मेले की थीम ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ रखी गई है।
इसका उद्घाटन 14 नवंबर को केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने किया था। यहां पर 30 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश सहित 12 देशों की कंपनियों के स्टॉल लगे हुए हैं। छोटे-छोटे व्यापारी इसे अपने व्यापार के लिए बेहतरीन मंच मानते हैं, वहीं विज़िटर्स के लिए नई तकनीक, कला, फूड्स और प्रोडक्ट्स को सामने से देखने का शानदार मौका है।
Trade Fair Date & Time: कब से कब तक रहेगा ट्रेड फेयर?
इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2025 (IITF) की शुरुआत 14 नवंबर से हो चुकी थी, लेकिन आम जानते के लिए इसे 19 नवंबर को खोला गया। ये ट्रेड फेयर 27 नवंबर तक चलने वाला है।
अगर आप ट्रेड फेयर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो सुबह 10 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक एंट्री मिलेगी। इसके बाद एंट्री गेट बंद हो जाता है।
Delhi Trade Fair 2025: टिकट कैसे खरीदें?
आप ट्रेड फेयर जाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से टिकट खरीद सकते हैं। अगर ऑफलाइन टिकट लेना है, तो कुछ मेट्रो स्टेशनों पर मेले की टिकट मिल रही है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर टिकट उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा ऑनलाइन टिकट आप DMRC के Sarthi ऐप या ITPO की ऑफिसियल वेबसाइट indiatradefair.com से ले सकते हैं।
Ticket Prices: टिकट की कीमत
आम दिनों में टिकट की कीमत 80 रुपये है, लेकिन अगर आप वीकेंड पर जाते हैं तो टिकट 150 रुपये की होगी। बच्चों के लिए टिकट का प्राइस 40 रुपये है, वहीं वीकेंड में 60 रुपये की टिकट होगी। इसके अलावा, सीनियर सीटिजन और स्पेशली एबल्ड लोगों के लिए एंट्री फ्री है।
Nearest Metro Station: किस मेट्रो स्टेशन से पड़ेगा नजदीक?
अगर आप ट्रेड फेयर घूमने मेट्रो से आ रहे हैं, तो सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उतरे। स्टेशन से कुछ कदम दूर पर ही भारत मंडपम का सबसे नजदीक गेट नंबर-10 है, यहां से एंट्री ले सकते हैं। वहीं, अगर आप बस से आते हैं, तो मथुरा रोड पर सुप्रीम कोर्ट स्टेशन बस स्टॉप पर उतरे। बस स्टॉप की पिछली तरफ गेट नंबर-10 है, भैरव मार्ग से आने वालों के लिए गेट नंबर-3 और 6 पास में पड़ेगा।