दिल्ली के इन रास्तों पर लगेगा तगड़ा जाम! घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी
Delhi Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली में आज कुछ रुट्स पर भारी ट्रैफिक जाम लगने की संभावना है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है। अंडरपास, सड़क मरम्मत और मेट्रो निर्माण कार्य के कारण कई जगहों पर यातायात गंभीर रूप से प्रभावित रहने की संभावना है। आइए जानते हैं कि दिल्ली में किन-किन रूट्स पर ट्रैफिक लगेगा।
मधुबन चौक पर ट्रैफिक की संभावना

DMRC के निर्माण कार्य के कारण मधुबन चौक इंटरसेक्शन पर आज यातायात प्रभावित रहेगा। ये कार्य पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन को मधुबन चौक मेट्रो स्टेशन से जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज के लिए किया जा रहा है। जिस कारण जंक्शन पर जाम की स्थिति बन सकती है, जिससे कई मार्ग प्रभावित रहेंगे।
प्रभावित मार्ग
- आउटर रिंग रोड (मधुबन चौक)
- लाला जगत नारायण मार्ग (दोनों कैरिजवे)
Traffic Advisory for Delhi: ट्रैफिक एडवाइजरी
TRAFFIC ADVISORY
In connection with the ongoing DMRC construction work at Madhuban Chowk for the Foot Over Bridge linking Pitampura Metro Station with the under-construction Madhuban Chowk Metro Station, traffic movement at the Madhuban Chowk intersection is expected to remain… pic.twitter.com/npONuzzePF
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) December 8, 2025
हैदरपुर मेट्रो स्टेशन
आउटर रिंग रोड पर हैदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास चल रहे अंडरपास निर्माण और सड़क मरम्मत कार्य की वजह से यातायात प्रभावित रहेगा। दोनों तरफ के कैरिजवे पर भारी ट्रैफिक जाम की संभावना है।
ब्रिटानिया चौक
ब्रिटानिया चौक से रामपुरा रेड लाइट के बीच अंडरपास मरम्मत कार्यों के कारण भी भारी जाम की संभावना है। ट्रैफिक पुलिस ने वहां चालकों को इस रूट से बचने को वैकल्पिक मार्ग को उपयोग करने की सलाह दी है।
Delhi Traffic News: नो-पार्किंग जोन को लेकर सख्त निर्देश

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने प्रभावित इलाकों में नो-पार्किंग के सख्त निर्देश दिए हैं। सड़क किनारे गाड़ी पार्क करने पर गाड़ी तत्काल टो कर ली जाएगी और क़ानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
नो-पार्किंग क्षेत्र:
- आउटर रिंग रोड (मधुबन चौक)
- लाला जगत नारायण मार्ग
- आउटर रिंग रोड (हैदरपुर मेट्रो के पास)
- ब्रिटानिया रोड (ब्रिटानिया चौक से रामपुरा रेड लाइट तक)
यह भी पढ़ें: '25 से घटकर लगभग 12.5 घंटे का होगा सफर, तय करेगा 6 राज्य…’, जल्द दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस पर गश्त करते दिखेंगे वाहन

Join Channel