W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली के इन रास्तों पर लगेगा तगड़ा जाम! घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

01:45 PM Dec 09, 2025 IST | Bhawana Rawat
दिल्ली के इन रास्तों पर लगेगा तगड़ा जाम  घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली में आज कुछ रुट्स पर भारी ट्रैफिक जाम लगने की संभावना है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है। अंडरपास, सड़क मरम्मत और मेट्रो निर्माण कार्य के कारण कई जगहों पर यातायात गंभीर रूप से प्रभावित रहने की संभावना है। आइए जानते हैं कि दिल्ली में किन-किन रूट्स पर ट्रैफिक लगेगा।

Advertisement

मधुबन चौक पर ट्रैफिक की संभावना

Delhi Traffic Advisory
Delhi Traffic Advisory

DMRC के निर्माण कार्य के कारण मधुबन चौक इंटरसेक्शन पर आज यातायात प्रभावित रहेगा। ये कार्य पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन को मधुबन चौक मेट्रो स्टेशन से जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज के लिए किया जा रहा है। जिस कारण जंक्शन पर जाम की स्थिति बन सकती है, जिससे कई मार्ग प्रभावित रहेंगे।

Advertisement

प्रभावित मार्ग

Advertisement

  • आउटर रिंग रोड (मधुबन चौक)
  • लाला जगत नारायण मार्ग (दोनों कैरिजवे)

Traffic Advisory for Delhi: ट्रैफिक एडवाइजरी

हैदरपुर मेट्रो स्टेशन

आउटर रिंग रोड पर हैदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास चल रहे अंडरपास निर्माण और सड़क मरम्मत कार्य की वजह से यातायात प्रभावित रहेगा। दोनों तरफ के कैरिजवे पर भारी ट्रैफिक जाम की संभावना है।

ब्रिटानिया चौक

ब्रिटानिया चौक से रामपुरा रेड लाइट के बीच अंडरपास मरम्मत कार्यों के कारण भी भारी जाम की संभावना है। ट्रैफिक पुलिस ने वहां चालकों को इस रूट से बचने को वैकल्पिक मार्ग को उपयोग करने की सलाह दी है।

Delhi Traffic News: नो-पार्किंग जोन को लेकर सख्त निर्देश

Delhi Traffic Advisory
Delhi Traffic News (Image- Social Media)

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने प्रभावित इलाकों में नो-पार्किंग के सख्त निर्देश दिए हैं। सड़क किनारे गाड़ी पार्क करने पर गाड़ी तत्काल टो कर ली जाएगी और क़ानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

नो-पार्किंग क्षेत्र:

  1. आउटर रिंग रोड (मधुबन चौक)
  2. लाला जगत नारायण मार्ग
  3. आउटर रिंग रोड (हैदरपुर मेट्रो के पास)
  4. ब्रिटानिया रोड (ब्रिटानिया चौक से रामपुरा रेड लाइट तक)

यह भी पढ़ें: '25 से घटकर लगभग 12.5 घंटे का होगा सफर, तय करेगा 6 राज्य…’, जल्द दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस पर गश्त करते दिखेंगे वाहन

Advertisement
Author Image

Bhawana Rawat

View all posts

Advertisement
Advertisement
×