For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

रक्षाबंधन पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी: इन मार्गों से बचें, मेट्रो का करें उपयोग

12:26 AM Aug 09, 2025 IST | Shera Rajput
रक्षाबंधन पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी  इन मार्गों से बचें  मेट्रो का करें उपयोग
रक्षाबंधन पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

रक्षाबंधन के अवसर पर बड़ी संख्या में यात्रियों के दिल्ली से बाहर जाने की संभावना को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने शनिवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे भीड़भाड़ से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाएं और अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं।

एडवाइजरी में दिल्ली मेट्रो और अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों को सुविधाजनक और प्रभावी विकल्प बताया गया है। पुलिस ने कहा कि इनका उपयोग करने से यात्रियों को समय की बचत होगी और यात्रा भी सुगम रहेगी।

ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा,

“रक्षाबंधन के मौके पर बड़ी संख्या में लोग राष्ट्रीय राजमार्गों के जरिए दिल्ली से बाहर जाएंगे। एनएच-44 और सिंघु बॉर्डर से करनाल, पानीपत, सोनीपत और चंडीगढ़ की ओर जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी जाती है।”

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मिला भारी जाम

इस बीच, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शनिवार को भारी जाम देखने को मिला, जो कई किलोमीटर तक फैला रहा और वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
नोएडा में भी रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर ट्रैफिक धीमा रहा, क्योंकि लोग घर लौटने के साथ-साथ अंतिम समय की त्योहार की खरीदारी में व्यस्त नज़र आए।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×