रक्षाबंधन पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी: इन मार्गों से बचें, मेट्रो का करें उपयोग
रक्षाबंधन के अवसर पर बड़ी संख्या में यात्रियों के दिल्ली से बाहर जाने की संभावना को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने शनिवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे भीड़भाड़ से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाएं और अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं।
एडवाइजरी में दिल्ली मेट्रो और अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों को सुविधाजनक और प्रभावी विकल्प बताया गया है। पुलिस ने कहा कि इनका उपयोग करने से यात्रियों को समय की बचत होगी और यात्रा भी सुगम रहेगी।
ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा,
“रक्षाबंधन के मौके पर बड़ी संख्या में लोग राष्ट्रीय राजमार्गों के जरिए दिल्ली से बाहर जाएंगे। एनएच-44 और सिंघु बॉर्डर से करनाल, पानीपत, सोनीपत और चंडीगढ़ की ओर जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी जाती है।”
Traffic Advisory
Due to the upcoming Raksha Bandhan festival coinciding with the weekend, a large number of commuters are expected to travel out of Delhi via National Highways. To avoid congestion, commuters heading towards Karnal, Panipat, Sonipat, and Chandigarh through NH-44…
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 8, 2025
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मिला भारी जाम
इस बीच, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शनिवार को भारी जाम देखने को मिला, जो कई किलोमीटर तक फैला रहा और वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
नोएडा में भी रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर ट्रैफिक धीमा रहा, क्योंकि लोग घर लौटने के साथ-साथ अंतिम समय की त्योहार की खरीदारी में व्यस्त नज़र आए।