Delhi Triple Murder: ट्रिपल मर्डर से मैदान गढ़ी में सनसनी, एक ही घर में मिली 3 लाश
Delhi Triple Murder: दिल्ली में आज ट्रिपल मर्डर की खबर से सनसनी फैल गई है। मैदान गढ़ी के खरक गांव में एक ही घर से तीन लाश मिली है। बता दें कि घर में तीन लाश में से एक लाश महिला और दो पुरुष का खून से लथपथ शव मिला है। बताया जा रहा है कि महिला के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था और जमीन पर दोनों पुरुष की लाश खून से लथपथ हालात में मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Delhi Triple Murder
दिल्ली के खरक गांव में आज पुलिस को शाम के समय तीन लाश होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस खरक गांव के घर में दाखिल हुई और वहां एक महिला समेत दो पुरूष की लाश खून से लथपथ अवस्था मिली थी। यह खबर मिलते ही सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्या की जांच पड़ताल कर रही है।
जांच-पड़ताल जारी
एक ही घर में तीन लाश मिलने से पुलिस के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस हर एंगल से हत्या की जांच कर रही है साथ ही पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों पुरूषों के सात महिला का क्या रिश्ता था और किसने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है।
हत्याकांड में नया मोड़
बताया जा रहा है कि जिस घर में तीन लाश मिली है उस घर में एक ही परिवार के 4 लोग रहते थे और माना जा रहा है कि यह तीनों लाश मां, बाप और बेटे की है। हत्याकांड की जांच करने के लिए पुलिस के साथ FSL और क्राइम की टीम भी मौके पर पहुंची और घर के आसपास लोगों की आवाजाही को बंद कर दिया है।