Top NewsIndiaWorld
Other States | Uttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली विश्वविद्यालय : एनसीडब्ल्यूईबी ने प्रवेश के लिए पहली कट-ऑफ सूची जारी की

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने नॉन कॉलेजिएट वुमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) के तहत पेश किए जाने वाले पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली ‘कट ऑफ’ सूची मंगलवार को जारी कर दी।

04:56 AM Oct 26, 2022 IST | Shera Rajput

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने नॉन कॉलेजिएट वुमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) के तहत पेश किए जाने वाले पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली ‘कट ऑफ’ सूची मंगलवार को जारी कर दी।

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने ”नॉन कॉलेजिएट वुमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) ” के तहत पेश किए जाने वाले पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली ‘कट ऑफ’ सूची मंगलवार को जारी कर दी।
Advertisement
पहली सूची में मिरांडा हाउस और जीसस एंड मैरी कॉलेज में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 95 प्रतिशत ‘कट-ऑफ’ रखी गई है।
एनसीडब्ल्यूईबी के तहत प्रवेश बाहरवीं कक्षा के अंकों के आधार पर कट-ऑफ सूचियों के माध्यम से किए जा रहे हैं, जबकि डीयू छात्रों को उनके साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के अंकों के आधार पर प्रवेश दे रहा है।
विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘अकादमिक वर्ष 2022-2023 के लिए एनसीडब्ल्यूईबी के बीए (प्रोग्राम) और बी.कॉम पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली कट-ऑफ सूची अधिसूचित की गई है।’’
बयान में कहा गया है ‘‘ऑनलाइन दाखिले बुधवार से शुरू होंगे।’’
दिल्ली विश्वविद्यालय में एनसीडब्ल्यूईबी एक ऐसा बोर्ड है जो केवल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहने वालीं छात्राओं को डीयू के कुछ पाठ्यक्रमों की नियमित कक्षाओं में उपस्थित हुए बिना पढ़ाई करने की अनुमति देता है।
बीकॉम पाठ्यक्रमों के लिए उच्चतम कट-ऑफ जीसस एंड मैरी कॉलेज और मिरांडा हाउस में 95 प्रतिशत है, इसके बाद हंसराज कॉलेज और मैत्रेयी कॉलेज में 94 प्रतिशत है।
एनसीडब्ल्यूईबी द्वारा पेश किए जाने वाले 12 बीए (कार्यक्रम) पाठ्यक्रमों के लिए कट-ऑफ प्रत्येक कॉलेज में भिन्न होता है।
मिरांडा हाउस में बीए (अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान) के लिए सबसे ज्यादा ‘कट-ऑफ’ 94 प्रतिशत है।
Advertisement
Next Article