तमिलनाडु: सीट बंटबारे में मतभेद के बाद AIADMK से अलग हुई DMDK
सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक की सहयोगी डीएमडीके मनपसंद विधानसभा क्षेत्र और पर्याप्त सीटें नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को गठबंधन से अलग हो गई।
05:46 PM Mar 09, 2021 IST | Desk Team
Advertisement
तमिलनाडु चुनाव से पहले वहां की राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी सीटें तय करने में व्यस्त है, ऐसे में राज्य की सत्ता में काबिज अन्नाद्रमुक की सहयोगी डीएमडीके ने एक झटका दिया है। सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक की सहयोगी डीएमडीके मनपसंद विधानसभा क्षेत्र और पर्याप्त सीटें नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को गठबंधन से अलग हो गई।
Advertisement
सीट बंटवारे को लेकर अन्नाद्रमुक के साथ तीन दौर लंबी चली बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकलने पर अभिनेता से नेता बने विजयकांत के नेतृत्व वाली डीएमडीके ने कहा कि वह गठबंधन से अलग हो रही है। पीएमके और भाजपा भी सत्तारूढ़ पार्टी की सहयोगी पार्टी हैं। विजयकांत ने एक हालिया बयान में कहा कि अन्नाद्रमुक के साथ रिश्ता तोड़ने का फैसला यहां पार्टी के जिला सचिवों की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।
आपको बता दें कि डीएमडीके ने अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन का हिस्सा बनकर 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था। अन्नाद्रमुक ने पीएमके और भाजपा के साथ समझौता किया है और 234 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए दोनों पार्टियों को क्रमश: 23 और 20 सीटें दी हैं। भाजपा को कन्याकुमारी लोकसभा सीट भी दी गई है, जहां उपचुनाव होने वाला है। गौरतलब है कि राज्य में 27 मार्च को विधानसभा के चुनाव होने है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel