दिल्ली हिंसा : दिल्ली पुलिस ने दिया उत्तर पूर्वी दिल्ली में उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश
दिल्ली में सीएए को लेकर हो रही हिंसा को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि 4 जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है।
04:44 PM Feb 25, 2020 IST | Shera Rajput
दिल्ली में सीएए को लेकर हो रही हिंसा को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि 4 जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं , नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पुलिस ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया है।
इससे पहले मौजपुर के समीप कबीर नगर इलाके में मंगलवार सुबह जमकर हिंसा हुई। यहां हिंसक तत्वों ने कई राउंड गोलियां चलाईं। अस्पताल व घरों के शीशे तोड़ दिए। इलाके में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया। मौके पर अब रैपिड एक्शन फोर्स व अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात हैं।
हिंसा की इन वारदातों में एक पुलिसकर्मी सहित अब तक 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं उपद्रवियों के हमले में अभी तक करीब 150 लोग जख्मी हो चुके हैं।
मौजपुर में मंगलवार को हुई गोलीबारी और हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर आलोक कुमार भी मौके पर पहुंचे। इलाके में शांति बहाली के लिए अर्धसैनिक बलों ने यहां फ्लैग मार्च किया है।
हिंसा की वारदातें मंगलवार सुबह करीब 11:00 बजे शुरू हुई। कबीर नगर इलाके से सैकड़ों हुड़दंगियों का एक हुजूम मौजपुर के विजय पार्क की तरफ बढ़ा। यहां इन उपद्रवियों ने सबसे पहले 3 मंजिला मिलन रेस्टोरेंट को अपना निशाना बनाया।
रेस्टोरेंट में बुरी तरह से तोड़फोड़ की गई और यहां रखी नगदी भी दंगाइयों ने लूट लिया। रेस्टोरेंट्स को निशाना बनाने के बाद उपद्रवियों की भीड़ पड़ोस के ही एक नर्सिग होम में पहुंची और वहां भी तोड़फोड़ की गई। इसके बाद इन असामाजिक तत्वों ने कई घरों को अपना निशाना बनाया।
उपद्रवियों ने विजय और पार्क मौजपुर की मेन रोड पर कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने कई राउंड गोलियां चलाईं। सीलमपुर से पुलिस स्टेशन से आ रही एक पुलिस जिप्सी पर इन उपद्रवियों ने दरवाजे की चौखट का एक भारी हिस्सा फेंककर मारा, जिससे पुलिस जिप्सी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसमें बैठे जवान को चोटे आई हैं।
घंटों तक मौजपुर और जाफराबाद की सड़कों पर उपद्रवी तांडव मचाते रहे। यहां से गुजर रहे लोगों के साथ भी इन लोगों ने मारपीट की। कई जगहों पर मोटरसाइकिल जलाने के साथ ही उनपर सवार व्यक्तियों को भी पीटा गया।
स्थिति बेकाबू होने पर दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर आलोक कुमार बड़ी तादाद में पुलिस बल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। दिल्ली पुलिस के अलावा बाद में यहां अर्धसैनिक बलों और रैपिड एक्शन फोर्स की भी तैनाती की गई। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने यहां तुरंत लाठीचार्ज करके भीड़ को तितर-बितर किया।
इससे पहले हिंसा पर उतारू भीड़ ने यहां मौजपुर इलाके के बाजारों में बंद पड़ी कई दुकानों के ताले तोड़कर उनके अंदर लूटपाट और तोड़फोड़ की। पुलिस ने उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसक वारदातों के सिलसिले में अभी तक 11 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं।
Advertisement
Advertisement

Join Channel