दिल्ली हिंसा : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने JNU के पूर्व छात्र उमर खालिद को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली दंगों की साज़िश के मामले में जेएनयू के पूर्व छात्र उमर ख़ालिद को गिरफ्तार कर लिया है। उमर खालिद की गिरफ्तारी गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत की गई है।
01:23 AM Sep 14, 2020 IST | Shera Rajput
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली दंगों की साज़िश के मामले में जेएनयू के पूर्व छात्र उमर ख़ालिद को गिरफ्तार कर लिया है। उमर खालिद की गिरफ्तारी गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत की गई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, उमर खालिद का नाम दिल्ली दंगों की लगभग हर चार्टशीट में है। वही , दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उमर खालिद को आज ही कोर्ट में पेश करेगी।
इस साल फरवरी में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे में कथित भूमिका के आरोप में पुलिस ने रविवार देर रात जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को गिरफ्तार किया। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली दंगे के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दो सितंबर को कुछ घंटे तक उमर से पूछताछ की थी।
इससे पहले पुलिस ने दंगे से जुड़े एक अन्य मामले में उमर के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि (निषेध) कानून (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया था। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने भी दंगे के पीछे कथित साजिश के मामले में उमर से पूछताछ की थी।
पुलिस ने उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया था।
उल्लेखनीय है कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोधी और समर्थकों के बीच हिंसा के बाद 24 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे जिसमें कम से कम 53 लोगों की मौत हुई थी जबकि 200 के करीब घायल हुए थे।
Advertisement
Advertisement

Join Channel