'दिल्ली बर्बाद कर दी, अब बिहार बख्श दो' केजरीवाल पर बुरा भड़की Shambhavi Chaudhary
Shambhavi Chaudhary: बिहार में नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर राजनीति गरमा गई है। चुनाव से पहले मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर बवाल मचा हुआ है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की आपत्ति को सिरे से खारिज करते हुए इस मुद्दे पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इसे कांग्रेस की संभावित हार का बहाना बताया है।
शांभवी चौधरी ने कहा, 'जहां तक हमें याद है, राहुल गांधी ने खुद मतदाता सूची के पुनरीक्षण की मांग की है। यह प्रक्रिया पारदर्शिता और सुचिता के लिए की जाती है, ताकि लोकतंत्र मजबूत हो। अब जब चुनाव नजदीक हैं, तो इस पर आपत्ति जताना यह दर्शाता है कि राहुल गांधी पहले ही हार मान चुके हैं और जनता को जवाब देने के लिए बहाने तैयार कर रहे हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर मतदाता सूची का पुनरीक्षण कोई असामान्य कार्य नहीं है। यह लोकतांत्रिक जरूरत है, ताकि गलतियों को सुधारा जा सके और निष्पक्ष चुनाव हो सकें।