For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Water Scarcity: ‘AAP’ सरकार ने हरियाणा से मानवीय आधार पर पानी छोड़ने का आग्रह किया

09:07 PM Jun 15, 2024 IST | Abhishek Kumar
delhi water scarcity  ‘aap’ सरकार ने हरियाणा से मानवीय आधार पर पानी छोड़ने का आग्रह किया

Delhi Water Scarcity: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पानी की कमी के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) नीत सरकार ने हरियाणा से मानवीय आधार पर यमुना में अतिरिक्त पानी छोड़ने का आग्रह किया है।

Highlights
. दिल्ली में हुआ पानी का संकट अभी भी जारी
. ‘AAP’ सरकार ने हरियाणा से पानी छोड़ने का आग्रह किया

Delhi Water Scarcity

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पानी(Delhi Water Scarcity) की कमी के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) नीत सरकार ने हरियाणा से मानवीय आधार पर यमुना में अतिरिक्त पानी छोड़ने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि छह जून को दिल्ली में सामान्य रूप से जल उत्पादन लगभग 1,002 एमजीडी था जो अशोधित जल की कमी के कारण शुक्रवार को घटकर 932 एमजीडी रह गया।मंत्री ने कहा, दिल्ली सरकार ने मानवीय आधार पर हरियाणा से राष्ट्रीय राजधानी के लोगों के लिए अतिरिक्त पानी छोड़ने की अपील की है।

Facing Water Crisis Amid Heatwave, Delhi Government Goes To Supreme Court

हरियाणा सरकार से पानी की मांग

हरियाणा से अपर्याप्त जल(Delhi Water Scarcity) प्रवाह के कारण दिल्ली में शोधित जल का उत्पादन घटकर 932 एमजीडी रह गया है।इसके साथ ही आतिशी ने कहा कि वजीराबाद बैराज का जलस्तर छह फुट घटकर 668.5 फुट हो गया है तथा मुनक नहर से मिलने वाला पानी घटकर 902 क्यूसेक रह गया है।मंत्री ने कहा वजीराबाद बैराज में जलस्तर 674.5 फुट रहना चाहिए लेकिन अभी यह केवल 668.5 फुट है। वजीराबाद बैराज में पानी लगभग खत्म हो चुका है और बिल्कुल भी पानी नहीं आ रहा है।

To solve Delhi water crisis, every resident will have to be mindful of  minimising wastage

Delhi Water Scarcity पर आतिशी ने क्या कहा?

उन्होंने कहा, दूसरी तरफ मुनक नहर से भी दिल्ली को पर्याप्त पानी(Delhi Water Scarcity) नहीं मिल रहा है। दस जून को मुनक नहर से दिल्ली को 925 क्यूसेक पानी मिला था, जो 11 जून को घटकर 919 क्यूसेक, 12 जून को घटकर 903 क्यूसेक, 13 जून को घटकर 906 क्यूसेक और 15 जून को घटकर 902 क्यूसेक रह गया है।मंत्री ने कहा कि शुक्रवार को ऊपरी यमुना नदी बोर्ड की बैठक में दिल्ली में जल संकट का कोई समाधान नहीं निकल सका।उन्होंने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश अपने द्वारा इस्तेमाल नहीं किया गया पानी दिल्ली को देने के लिए तैयार है।

Decoding Delhi's Water Crisis: Causes, Impact and Solution

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
×