For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Weather: दिल्ली में आज बारिश की संभावना, जानें अगले 6 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

09:01 AM Aug 01, 2025 IST | Himanshu Negi
delhi weather  दिल्ली में आज बारिश की संभावना  जानें अगले 6 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
Delhi Weather

Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल रखा है। रुक-रुक कर लगातार होने वाली बारिश के कारण जनता को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है साथ ही जलभराव के कारण कई समस्यों का सामना भी करना पड़ा। बता दें कि मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में 3 अगस्त तक गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है।

IMD Alert in Delhi

दिल्ली में बारिश के साथ ही IMD ने अगले सात दिनों में पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में भी बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं दिल्ली में आज से बारिश की तीव्रता में मामूली गिरावट की उम्मीद है। दिल्ली में आज गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस और 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

Delhi Weather Today

दिल्ली में 2 और 3 अगस्त तक बारिश रहने की संभावना है, आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की बारिश होगी। तापमान की बात करें तो दिल्ली में बारिश के साथ ही तापमान मे भी गिरावट दर्ज की गई है। आज दिन का तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, वहीं रात का तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

Delhi Weather
Delhi Weather

5 अगस्त तक का मौसम

दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के बाद भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 5 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ कई इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं 1 से 3 अगस्त के बीच गरज के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। भारी बारिश के बाद दिल्ली की जनता को गर्मी और प्रदूषण से राहत मिलेगी।

ALSO READ: Delhi Rain Updates: दिल्ली में हो रही है रुक-रुक कर बारिश, AQI में हुआ सुधार

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×