
एक बार फिर बारिश ने मौसम का मिजाज को बदल के रख दिया है। बारिश के चलते राजधानी दिल्ली में भी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है, हालांकि मौसम विभाग ने पहले से ही बारिश के अनुमान जाता दिए थे। देखा जाए तो देश में मौसम का मिजाज बदल गया है। कड़ाके की ठंड के बीच राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। बता दें दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में देर रात हुई बारिश से मौसम सर्द हो गया।
बारिश के बाद ठंड का डबल अटैक
जानकरी के मुताबिक मौसम विभाग ने देर रात बताया कि राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बात अगर अन्य राज्यों की करे तो हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में भी बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में बारिश होने से मौसम में एक बार फिर ठंडक महसूस आने वाले दिनों में होने वाली है, फिलहाल अभी कहा गया है कि शीतलहर जैसी स्थिति नहीं रहेगी।
मौसम विभाग उन इलाकों में जाने से बचने की सलाह देता है जहां अक्सर जलभराव की समस्या रहती है। आगे आपको बता दें फिलहाल मौसम विभाग कि तरफ से अभी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है, परन्तु आने वाले दिनों में ठंड एक बार फिर बढ़ सकती है।