Top NewsIndiaWorld
Other States | Uttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली : एमसीडी चुनाव के मद्देनजर रविवार को बंद रहेंगे थोक, खुदरा बाजार

राष्ट्रीय राजधानी में सभी थोक और खुदरा बाजार चार दिसंबर को निकाय चुनाव के मद्देनजर बंद रहेंगे। एक व्यापारी संगठन ने शनिवार को यह जानकारी दी।

12:17 AM Dec 04, 2022 IST | Shera Rajput

राष्ट्रीय राजधानी में सभी थोक और खुदरा बाजार चार दिसंबर को निकाय चुनाव के मद्देनजर बंद रहेंगे। एक व्यापारी संगठन ने शनिवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय राजधानी में सभी थोक और खुदरा बाजार चार दिसंबर को निकाय चुनाव के मद्देनजर बंद रहेंगे। एक व्यापारी संगठन ने शनिवार को यह जानकारी दी।
Advertisement
चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने कहा कि लाजपत नगर, गांधी नगर, कृष्णा नगर, कमला नगर, करोल बाग, लक्ष्मी नगर सहित सभी प्रमुख बाजार रविवार को बंद रहेंगे।
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्डों के लिए मतदान चार दिसंबर को होगा, जबकि वोटों की गिनती सात दिसंबर को की जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि एमसीडी चुनाव को सुचारु ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए लगभग 40,000 पुलिस कर्मियों, 20,000 होमगार्डों और अर्धसैनिक एवं राज्य सशस्त्र पुलिस बलों की 108 कंपनियों को तैनात किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 60 ड्रोन विमानों के जरिये नजर रखी जाएगी।
Advertisement
Next Article