No smoking ऐड की क्यूट बच्ची अब हो चुकी है 19 साल में बेहद खूबसूरत, टीवी से है पुराना नाता !
सिमरन बड़ी जरूर हो गयी है पर इनके चेहरे पर क्यूटनेस वही है। इस ऐड के बाद सिमरन काफी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं। सिमरन मुंबई से हैं। टीवी ब्रेक इन्हें नो स्मोकिंग के 45 सेकेंड के ऐड से ही मिला।
11:01 AM Jul 27, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
आपने कई स्टार किड्स और बाल कलाकारों के बारे में सुना होगा जो खूब लाइम लाइट में रहते है। आज हम ऐसे ही एक बाल कलाकार के बारे में बता कर रहे है जिन्हे आपने उनकी अदाकारी के लिए भले ही याद न किया हो पर जब भी आप कभी फिल्म देखने सिनेमा हॉल जाते है तो आपने ‘नो स्मोकिंग ऐड’ जरूर देखा होगा जिसमे एक प्यारी सी बच्ची अपने पिता के साथ बैठी नजर आती है।
Advertisement

Advertisement

इस बच्ची की क्यूटनेस आपको जरूर पसंद आयी होगी। इस प्यारी बच्ची का नाम है सिमरम नाटेकर और इनकी उम्र अब करीब 19 साल है ।

ये ऐड करीब 10 साल पुराना है और आप अंदाजा लगा सकते की अब ये प्यारी बच्ची अब ये बच्ची बड़ी हो चुकी है।

आपको बता दें अब सिमरन बड़ी जरूर हो गयी है पर इनके चेहरे पर क्यूटनेस वही है। इस ऐड के बाद सिमरन काफी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं। सिमरन मुंबई से हैं। टीवी ब्रेक इन्हें नो स्मोकिंग के 45 सेकेंड के ऐड से ही मिला।

इस ऐड के बाद इन्होंने कई टीवी ऐड में काम किया। डोमिनोस, वीडियोकॉन, क्लिनिक प्लस, बार्बी आदि कई ऐड में भी सिमरन लीड रोल में दिखाई दे चुकी हैं।

सोनी टीवी पर आने वाले शो ‘पहरेदार पिया की’ में कुंवर रतनसा की बहन के रोल में नजर आईं। फिल्म ‘दावते-ए-इश्क’ में भी सिमरन दिखी थीं। सिमरन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

इंस्टाग्राम पर सिमरन के सवा लाख फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा सिमरन डिज्नी चैनल के कॉमेडी शो में भी नजर आ चुकी हैं। आपको बता दें सिमरम जितना टीवी जगत में बिजी रहती है उतना ही ध्यान पढाई में भी देती है।

एक इंटरव्यू के दौरान इन्होने बताया की अब कुछ दिन वो टीवी इंडस्ट्री से ब्रेक लेकर पढाई पर ध्यान देना चाहती है। उनका सपना तो एक सफल अभिनेत्री बनने का है पर पढाई भी बेहद जरूरी है। उम्मीद है कुछ सालों के ब्रेक के बाद वो एक बार फिर धमाकेदार वापसी करेंगी।

Advertisement