Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिक गई दिल्ली की ‘गुडडो ’ : फरिश्ता बनकर आया युवक भी निकला शैतान की पुड़िया

NULL

05:08 PM Dec 15, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना : देश की राजधानी के नाम से विख्यात दिल्ली की रहने वाली गुडडो (बदला हुआ नाम) को उसकी ही भाभी ने रोजगार दिलवाने के बहाने आर्थिक महानगर लुधियाना में देह व्यापार के धंधे में ऐसा धकेला कि वह चाहकर भी उस दलदल से नहीं निकल पाई। इसी दौरान उसे एक युवक फरिश्ता बनकर मिला और इस गलत धंधे से निकालने के वायदे के साथ उस शेतान ने भी उसे 2 वर्ष से ज्यादा वक्त अपने पास रखा और जल्द शादी करने के बहाने के साथ उसे भोगा। गुडडो के मुताबिक आरोप है कि उस युवक ने उसे चिट्टे का भी नशा दिया।

इस दौरान वह दो बार गर्भवति भी हुई। लेकिन दोनों बार उसका गर्भ गिरवा दिया। आखिरकार वह उससे शादी से मुकर गया। यही नहीं उसने गुडडो के खूबसूरत चेहरे पर तेजाब डालकर कुरूप कर देने की धमकी दी। लेकिन समाज की रखवाली करने वाले कर्तव्यनिष्ठ खाकी वर्दी धारियों ने भी उसकी दास्तां ना सुनीं। अब गुडडो ने इस बारे में डायल 181 पर शिकायत दर्ज करवाई है।

पीडि़ता ने बताया कि वह मूल रूप ये दिल्ली की रहने वाली है और कुछ साल पहले उसके माता-पिता की मौत हो गई। उसने बताया कि तीन साल पहले उसकी भाभी लुधियाना में उसे नौकरी करवाने के लिए लाई और सुभाष नगर में एक जगह उसे छोड़ गई। उन लोगों ने उस पर बहुत जुल्म किए और उसे देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया। उसने बताया कि बाद में उसे पता चला कि उसकी भाभी ही उसे वहां बेचकर गई है और हर महीने एक लाख रुपया लेकर जाती है। गुडडो ने यह भी बताया कि इसके बाद वह एक और महिला के संपर्क में आई।

युवती ने बताया कि वहां उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। युवक ने उसके साथ शादी की इच्छा जताई और उसे इस नर्क से निकालकर ले गया। वे दोनों किराए का घर लेकर पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगे। किंतु जब भी वह अन्य की तरह शादी करके जीवन निर्वाह करने की उक्त युवक से बात करती, तो वह टाल देता। तकरीबन दो साल तक ऐसा ही चलता रहा। इस दौरान वह दो बार गर्भवति हुई, दोनों बार उसकी इच्छा के विरूद्ध गर्भ गिरवा दिया और बाद में वह उसे छोडक़र भाग गया।

अपनी दर्द भरी दास्तां बताते हुए बताया कि जब वह थाने में गई ,तो थाने वालों ने भी उसकी एक नहीं सुनी। आखिरकार उसने डायल 181 पर अपने साथ हुए इन जुल्मों की दास्तां सुनाई। फिर पुलिस ने उसके मामले में जांच शुरू की। युवती का ये भी आरोप है कि इसके बाद आरोपी युवक के विदेश में रहते पिता ने भी उसे फोन पर धमकियां दी।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article