Delhi's Haunted Places: ये हैं दिल्ली की 6 डरावनी जगह, कहानी जानकर रूह कांप जाएगी
Delhi's Haunted Places: देश की राजधानी दिल्ली में कई ऐतिहासिक जगह, पुराने महल, स्मारक, कब्र देखने को मिलती है। दिल्ली में कई ऐसी जगह भी हैं जहां की भूतिया कहानी (Delhi's Haunted Places) सुनकर लोगो की रूह कांप जाती है। इन कुछ जगहों पर चीखने-चिल्लाने या फिर रोने की आवाजें आती हैं, तो कई जगहों पर (Most Haunted Places) डरावनी आवाजों का शोर आता है जिसे सुनकर लोग सहम जाते हैं। दिल्ली एनसीआर की ये जगहें असामान्य गतिविधियों के लिए बहुत मशहूर है। तो चलिए आज हम आपको इन्हीं जगहों के बारे में बताते हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में हैं ये भूतिया जगह (Delhi's Haunted Places)
भूली भटियारी (Bhuli Bhatiyari)
भूली भटियारी के आस-पास भूतों का दिखना, रोने और चिल्लाने की आवाजें आना और भी कई तरह की घटनाएं होती रहती हैं। इसलिए यहां सूरज ढलने के बाद एंट्री बैन हैं।
कड़कड़डूमा कोर्ट (Karkardooma Court)
दिल्ली की सबसे भूतिया जगहों में से एक कड़कड़डूमा कोर्ट भी है। यहां कई लोगों ने सफेद छायादार आकृति को भी देखा है। जिस वजह से इस जगह को डरावना माना जाता है।
जमाली कमाली (Jamali Kamali)
कहा जाता है कि यहां 16वीं शताब्दी के सूफी संतों के मकबरे हैं, जिन्हें जमाली और कमाली नाम से जाने जाते है। यहां भी लोगों ने कई अजीबो-गरीब आवाजें सुनी हैं।
खूनी दरवाजा (Khooni Darwaza)
यह एक ऐतिहासिक दरवाजा है जहां मुग़ल काल के दौरान कई लोगों की हत्याएं की गयी था, माना जाता है कि उन्हीं लोगों की आत्मा आज भी यहां भटकती है।
चोरमीनार (Chorminar)
चोर मीनार की ऊपरी दीवारों पर कुछ छेद हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि यह भालों से बनाए गए हैं। ऐसा कहा जाता है, कि इन छेदों में चोरों के सिर थे जिन्हें अला-उद-दीन खिलजी के शासन के दौरान सजा दी गयी थी।
फिरोज शाह कोटला किला (Feroz Shah Kotla Fort)
कहा जाता है कि फिरोज शाह कोटला किले में कई जिन्न रहते हैं। सूरज ढलने के बाद इस किले के आस-पास कोई भी नहीं जाता। माना जाता है कि यहां जिन्न रहते हैं और इन्हें मानने वाले यहां इनकी पूजा करने आते है।
Also Read: Viral Video: बारिश में उतरा पापा की परियों का Makeup, इसके बाद की तस्वीर देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे