W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ISI का जासूस निकला दिल्ली का कबाड़ी वाला हारून, यूपी ATS ने दबोचा

पाकिस्तान के लिए जासूसी करता था हारून, दिल्ली से गिरफ्तार

02:48 AM May 23, 2025 IST | Neha Singh

पाकिस्तान के लिए जासूसी करता था हारून, दिल्ली से गिरफ्तार

isi का जासूस निकला दिल्ली का कबाड़ी वाला  हारून  यूपी ats ने दबोचा
Advertisement

दिल्ली के कबाड़ी वाले मोहम्मद हारून को यूपी एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हारून, जो पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी मुजम्मल हुसैन के संपर्क में था, भारत की सुरक्षा जानकारी पाकिस्तान भेजता था। वह वीजा दिलवाने के नाम पर लोगों से पैसे वसूलकर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल था।

भारत पाकिस्तान तनाव के बाद भारत सरकार लगातार पाकिस्तान के नापाक इरादे नाकाम कर रही है। पूरे देश में पाकिस्तानी जासूसों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों से पाकिस्तानी जासूस निकल कर सामने आ रहे हैं, जो अब तक हमारे बीच रह रहे थे। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले मोहम्मद हारून को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात है कि मोहम्मद हारून राजधानी दिल्ली का रहने वाला है और कबाड़ी वाले का काम करता है। एटीएस के मुताबिक, हारून पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात कर्मचारी मुजम्मल हुसैन के संपर्क में था। आइए जानते हैं कि पाकिस्तान का ये जासूस भारत में रहकर कैसे काम करता था।

वीजा दिलवाने के लिए पैसे वसूलता था हारून

मोहम्मद हारून भारत की सुरक्षा जानकारी को पाकिस्तान तक पहुंचाता था। पाकिस्तान में उसके रिख्तेदार रहते थे, जिसके चलते वो पाकिस्ताना आता-जाता रहता था। पाकिस्तान में उसकी मुलाकात मुजम्मल हुसैन से हुई, जो पाकिस्तान के उच्चायोग में काम करता था। इसके बाद से हारून पाकिस्तान का वीजा दिलवान के लिए भारत के लोगों से पैसे वसूलने लगा।

ISI Agent

मुजम्मल के कहने पर हारून ने उसे कई बैंक खाते दिए। मुजम्मल के पास वीजा बनवाने वाले उसके क्लाइंट इन खातों में पैसे जमा करवाते थे। कुछ कमीशन लेकर हारून यह पैसे मुजम्मल द्वारा बताए गए व्यक्ति को नकद देता था। इस पैसे का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था।

जासूसों की गिरफ्तारी जारी

हारून पर मुजम्मल को देश की आतंरिक सुरक्षा से जुड़ी खूफिया जानकारी पाकिस्तान भेजने का आरोप है। मुजम्मल हुसैन को देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले एटीएस ने गुरुवार शाम को वाराणसी से तैफुल नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था। कुछ दिन पहले मुरादाबाद से भी एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था, जो कारोबारी था और कारोबार के सिलसिले में पाकिस्तान जाता रहता था।

वाराणसी से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला युवक गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×