W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi’s Khan Market: दुनिया का 22वां सबसे महंगा हाई स्ट्रीट बना दिल्ली का खान मार्केट, जानें क्यों फेमस है

Delhi’s Khan Market: जानें दिल्ली का यह बाजार इतना फेमस क्यों है…

10:12 AM Nov 22, 2024 IST | Khushi Srivastava

Delhi’s Khan Market: जानें दिल्ली का यह बाजार इतना फेमस क्यों है…

delhi’s khan market  दुनिया का 22वां सबसे महंगा हाई स्ट्रीट बना दिल्ली का खान मार्केट  जानें क्यों फेमस है
Advertisement

दिल्ली का खान मार्केट एक बार फिर से दुनिया के सबसे महंगे हाई स्ट्रीट की लिस्ट में 22वें स्थान पर है

हाल ही में कशमैन एंड वेकफील्ड द्वारा एक रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें ये जानकारी दी गई है

इस रिपोर्ट के अनुसार, खान मार्केट का सालाना किराया $229 प्रति स्क्वायर फुट (लगभग ₹19,330) है, जो पिछले साल की तुलना में 7 प्रतिशत ज्यादा है

खान मार्केट, भारतीय बाजारों में सबसे महंगा माना जाता है, इसका नाम दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के सबसे महंगे रिटेल हाई स्ट्रीट में शामिल है

यहां पर प्रीमियम ब्रांड्स के आउटलेट्स और महंगे बुटीक हैं

दिल्ली का कनॉट प्लेस और गुरुग्राम का गैलरिया मार्केट भी एशिया के प्रमुख रिटेल स्थानों में आते हैं

भारत में रिटेल स्पेस की कमी और बढ़ती मांग के कारण किराए लगातार बढ़ रहे हैं

मॉल्स की कमी और मुख्य सड़कों की बढ़ती मांग ने रेंटल वैल्यूज को ऊंचा किया है

रिपोर्ट में बताया गया है कि 2024 तक, भारत के प्रमुख हाई स्ट्रीट्स पर लीजिंग में 11 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है

Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

खुशी श्रीवास्तव मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का अनुभव रखती हैं। वायरल कंटेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ और वास्तु शास्त्र टिप्स पर प्रमुखता से काम किया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई के बाद पहली बार पत्रकारिता के श्रेत्र में कदम रखा। इसके बाद अमर उजाला प्रिंट (प्रयागराज) में इंटर्नशिप की। फिलहाल खुशी, पंजाब केसरी दिल्ली के डिजिटल प्लैटफॉर्म के लिए कंटेंट राइटिंग का काम करती हैं।

Advertisement
Advertisement
×