Delhi’s Khan Market: दुनिया का 22वां सबसे महंगा हाई स्ट्रीट बना दिल्ली का खान मार्केट, जानें क्यों फेमस है
Delhi’s Khan Market: जानें दिल्ली का यह बाजार इतना फेमस क्यों है…
दिल्ली का खान मार्केट एक बार फिर से दुनिया के सबसे महंगे हाई स्ट्रीट की लिस्ट में 22वें स्थान पर है
हाल ही में कशमैन एंड वेकफील्ड द्वारा एक रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें ये जानकारी दी गई है
इस रिपोर्ट के अनुसार, खान मार्केट का सालाना किराया $229 प्रति स्क्वायर फुट (लगभग ₹19,330) है, जो पिछले साल की तुलना में 7 प्रतिशत ज्यादा है
खान मार्केट, भारतीय बाजारों में सबसे महंगा माना जाता है, इसका नाम दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के सबसे महंगे रिटेल हाई स्ट्रीट में शामिल है
यहां पर प्रीमियम ब्रांड्स के आउटलेट्स और महंगे बुटीक हैं
दिल्ली का कनॉट प्लेस और गुरुग्राम का गैलरिया मार्केट भी एशिया के प्रमुख रिटेल स्थानों में आते हैं
भारत में रिटेल स्पेस की कमी और बढ़ती मांग के कारण किराए लगातार बढ़ रहे हैं
मॉल्स की कमी और मुख्य सड़कों की बढ़ती मांग ने रेंटल वैल्यूज को ऊंचा किया है
रिपोर्ट में बताया गया है कि 2024 तक, भारत के प्रमुख हाई स्ट्रीट्स पर लीजिंग में 11 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है