+

Delhi Metro: ब्लू लाईन ने फिर दिया दिल्लीवालों को धोखा, ऑफिस टाइम पर बाधित हुई सेवाएं....

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाईन की सेवाएं एक बार फिर तकनीकी समस्याओं के चलते बाधित हो गई हैं।
Delhi Metro: ब्लू लाईन ने फिर दिया दिल्लीवालों को धोखा, ऑफिस टाइम पर बाधित हुई सेवाएं....
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की ब्लू लाईन (Blue Line) की सेवाएं एक बार फिर तकनीकी समस्याओं के चलते बाधित हो गई हैं, दिल्ली मेट्रो की ओर से इस बात की जानकारी साझा की गई है। सुबह ऑफिस टाइमिंग के दौरान सेवाएं प्रभावित होने के कारण मेट्रो से सफर करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ब्लू लाइन दिल्ली में द्वारका सेक्टर-21 और उत्तर प्रदेश में नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी तथा गाजियाबाद में वैशाली को जोड़ती है।
DMRC ने बयान जारी कर कही यह बात 
डीएमआरसी (DMRC) ने दो बयान जारी किए, पहले बयान में कहा गया कि, "द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी/वैशाली रूट पर ब्लू लाइन सर्विस की मेट्रो देरी से चल रही है। हालांकि अन्य लाइनों पर सेवाएं सामान्य हैं।"
वहीं कुछ देर बाद अगले बयान में कहा गया कि, "युमना बैंक और इंद्रप्रस्थ लाइन के बीच ओवरहेड वायर क्षतिग्रस्त हो गया है। इसे ठीक किया जा रहा है। जैसे ही ओवरहेड वायर ठीक होगा इसकी जानकारी तुरंत दी जाएगी। असुविधा के लिए खेद है।"
पहले भी बाधित हुई थी ब्लू लाइन की सेवा 
दरअसल ब्लू लाइन सर्विस पिछले एक घंटे से ज्यादा वक्त से प्रभावित है। यमुना बैंक और इंद्रप्रस्थ के बीच ओवरहेड वायर टूटने के कारण मेट्रो बीच रास्ते में ही रुक गई और तकनीकी दिक्कत के कारण हंगामा हो गया। बता दें कि चार दिन के अंदर मेट्रो में इस तरह की समस्या दूसरी बार हुई है, इससे पहले ब्लू लाइन में सोमवार शाम तकनीकी खराबी हुई थी, दिल्ली मेट्रो के मुताबिक खराबी को करीब डेढ़ घंटे में ठीक कर लिया गया था। ब्लू लाइन सेवा घंटों तक प्रभावित रहने के कारण यात्रियों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 

India Corona News : फिर डराने लगा कोरोना, पिछले 24 घंटे में आए 7,240 केस, 8 की हुई मौत

facebook twitter instagram