टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

एक कॉल ने खोल दिया राज! ‘हैलो, मैं राहुल की पत्नी हूं’…‘नहीं, पत्नी तो मैं हूं’, डिलीवरी बॉय की दो शादियों का पर्दाफाश

07:20 PM Nov 19, 2025 IST | Bhawana Rawat
Delivery Boy Two Marriages (source: social media)

Delivery Boy Two Marriages: प्रयागराज में दो महिलाओं की फोन पर हुई बातचीत से डिलीवरी बॉय की चालाकी का पर्दाफाश हो गया। इसके बाद विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि मामला जेल तक पहुंच गया। सराय इनायत इलाके के दलापुर गांव में रहने वाले रामकृष्ण उर्फ राहुल दुबे की दो शादी राज उस समय खुल गया, जब उसकी दोनों पत्नियों का आमना-सामना अचानक फोन कॉल पर हुआ। कुछ ही मिनटों की बातचीत में वह सामने आ गया, जिसे राहुल वर्षों से छिपाए हुए था।

Delivery Boy Two Marriages: एक फोन कॉल ने खोले राज

Advertisement
Delivery Boy Two Marriages (source: social media)

दलापुर गांव का रहने वाला राहुल एक कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है। काम के बहाने वह अक्सर घर से बाहर रहता था और यही उसकी सबसे बड़ी ढाल बनी हुई थी। उसने दो शादियां रचाई हुई थी, पहली लव मैरिज और दूसरी परिवार की रजामंदी से हुई शादी। एक पत्नी को उसने शहर में किराये के कमरे में रखा हुआ था, तो दूसरी परिवार के साथ गांव में रह रही थी। दोनों को एक-दूसरे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इतने दिनों से राहुल अपनी दो शादियों की बात को इस तरह छुपाए हुए था जैसे कोई पुराना खिलाड़ी हो। लेकिन उसकी कहानी एक फोन कॉल से खत्म हो गई।

Delivery Boy Exposed By Wives

राहुल ने नवंबर 2024 में अपनी प्रेमिका खुशबू से लव मैरिज की थी। दोनों साथ में रहते थे और जल्द ही खुशबू ने एक बेटी को जन्म दिया। धीरे-धीरे राहुल का रवैया बदलने लगा। वह कई दिन तक गायब रहता, फोन नहीं उठाता और बातों में टोलमोल करता। जब खुशबू को शक हुआ, तो उसने लगातार फोन कॉल किए, राहुल ने फोन नहीं उठाया तो उसने बार-बार कोशिश की।

आखिर में फोन उठा, लेकिन दूसरी तरफ से आवाज नहीं आई। खुशबू ने पूछा राहुल कहां है। उधर से जवाब आया कि आपको उससे क्या काम है ? मैं उसकी पत्नी बोल रही हूं। ये सुन खुशबू सन्न रह गई, फिर खुद को संभालते हुए उसने कहा पत्नी तो मैं हूं। मेरी एक बच्ची भी है।

Double Marriage Case India

Double Marriage Case India (source: social media)

खुशबू की बात सुनकर शिवांगी दंग रह गई। फिर उसने शादी के सबूत मांगे, तो खुशबू ने उसे अपनी शादी की तस्वीर भेज दी। दोनों महिलाओं को समझ आ गया कि राहुल ने धोखा देकर दो-दो शादियां कर रखी हैं। जब दोनों महिलाओं ने राहुल से सवाल किए, तो उसने कहानी गढ़ी, फिर बोला कि परिवार के दबाव के शादी करनी पड़ी। लेकिन दोनों पत्नियों के बीच हुई बातचीत से सारा राज़ खुल चुका था। धीरे-धीरे बात पूरे गांव में फ़ैल गई, फोन कॉल की बात परिवार तक भी पहुंच गई। बात ज्यादा बढ़ गई, तो दोनों पत्नियों ने पुलिस की मदद लेने का फैसला किया।

ALSO READ: ससुर बहू के साथ बना रहा था शारीरिक संबंध, बेटे ने रंगे हाथों पकड़ा तो… इस कलयुगी बाप की हैवानियत पढ़कर कांप उठेगी रूह

Advertisement
Next Article