W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

30 सालों तक इंडस्ट्री से जुड़े रहने के बाद भी आज बेरोजगार है Delnaaz Irani, बॉलीवुड में ग्रुपिज्म की कही बात

डेलनाज ईरानी एक ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने अक्सर अपने हर एक रोल से लोगों को हंसने पर मजबूर पर दिया। डेलनाज ईरानी सालों से इस इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है,लेकिन आज ताजुब की बात ये है कि इतने सालों से य़हां काम करने के बाद भी आज के वक्त में उनके पास कोई काम नहीं है, जिस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया।

10:02 AM Dec 04, 2022 IST | Desk Team

डेलनाज ईरानी एक ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने अक्सर अपने हर एक रोल से लोगों को हंसने पर मजबूर पर दिया। डेलनाज ईरानी सालों से इस इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है,लेकिन आज ताजुब की बात ये है कि इतने सालों से य़हां काम करने के बाद भी आज के वक्त में उनके पास कोई काम नहीं है, जिस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया।

30 सालों तक इंडस्ट्री से जुड़े रहने के बाद भी आज बेरोजगार है delnaaz irani  बॉलीवुड में ग्रुपिज्म की कही बात

डेलनाज ईरानी एक ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने अक्सर अपने हर एक
रोल से लोगों को हंसने पर मजबूर पर दिया। फिल्मों में उनका रोल भले ही कम होता हो,
लेकिन अपने उस छोटे से रोल से भी उन्होंने लोगों को खूब एंटरटेन किया। डेलनाज
ईरानी सालों से इस इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है ,लेकिन ताजुब की बात ये है कि
इतने सालों से य़हां काम करने के बाद भी आज के वक्त में उनके पास कोई काम नहीं है,
जिस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया।  

Advertisement

Delnaaz Irani Finds Herself At Crossroads: Old To Play A Young Heroine's  Friend, Young To Play Her Mom!

Advertisement

डेलनाज ईरानी को कई टीवी शो में देखा जा चुका है। इसके साथ
ही उन्होंने फिल्म कल हो ना हो,  भूतनाथ, दिल ने जिसे अपना कहा, मिलेंगे मिलेंगे, जैसी कई फिल्मों
में अपने रोल से लोगों का खूब प्यार पाया। आखिरी बार उन्हें शाहरूख खान की फिल्म रा वन में देखा गया
था। लेकिन आज के वक्त में उनके पास कोई काम नहीं है। हैरानी की बात तो ये है कि
पिछले 11 सालो से डेलनाज बेरोजगार
है। बता दें कि डेलनाज बीते 30 सालों से इस
इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है।

Advertisement

दरअसल, हाल ही
में एक एक इंटरव्यू में डेलनाज ने कहा, मैंने फिल्मों
में 100 फीसदी मेहनत की थी।  उन दिनों की
तरह अब वो कनेक्शन नहीं हैं। अब काम के लिए कास्टिंग डायरेक्टर आ गए हैं। साथ ही ग्रुपिज्म
और कैंप आ गया है जिसे मैं समझने की कोशिश कर रह हूं। इसके साथ ही उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि पिछले काफी
समय से उनके पास कोई काम नहीं है।  

इसके साथ ही
डेलनाज ने एक्ट्रेस नीना गुप्ता का नाम लेते हुए कहा, ‘मैं नीना गुप्ता भी नहीं हूं लेकिन शायद कोई यह देखेगा और मेरे लायक कोई काम
निकल आए। मैंने किसी एजेंसी या मैनेजर को नहीं रखा है। कल हो ना हो के बाद मुझे
थोड़ी पहचान मिली थी तब मेरे कनेक्शन सीधे निर्देशक और निर्माताओं से थे लेकिन
आजकल वह कड़ी टूट गई है। अब आपको उनके कार्यालय में जाना पड़ता है, जहां पर बहुत ज्यादा ग्रुपिज्म और कैंप बने हुए हैं।

Delnaaz Irani starts her own youtube channel

डेलनाज ने यह भी
कहा कि लंबे समय तक अगर आप फिल्में ना दिखों तो आउट ऑफ साइट या आउट ऑफ माइंड भी हो
जाते है। डेलनाज की इन बातों से उनका दर्द साफ झलक रहा था। जाहिर सी बात है कि डेलनाज
एक वक्त में इस एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना माना नाम थी, लेकिन धीरे धीरे ये
चेहरा कहीं गायब सा होता चला गया और सालों से उन्हें किसी फिल्म में नहीं देखा गया
है। अब डेलनाज आने वाले समय में किसी फिल्म या शो में नजर आती है या नहीं, ये
देखने वाली बात होगी।

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×