भारत में किफायती 5जी Smart Phone की मांग में तेजी, जानें शीर्ष पर किसका दबदबा
5जी मार्केट में वीवो सबसे आगे, सैमसंग दूसरे स्थान पर
08:10 AM May 06, 2025 IST | Himanshu Negi

Advertisement
2025 की तिमाही में 5जी स्मार्टफोन की हिस्सेदारी 86% रही है।
Advertisement

Advertisement
सालाना आधार पर 14% का इजाफा हुआ है।

8,000 से 13,000 रुपए की कीमत वाले 5जी स्मार्टफोन में 100% की बढ़त हुई है।
![]()
भारत में किफायती 5जी फोन की मांग बढ़ रही है।

5जी स्मार्टफोन बाजार में 21% की हिस्सेदारी रही जिसमें VIVO शीर्ष पर है।

19 प्रतिशत के साथ Samsung दूसरे स्थान पर है।

5जी और AI स्मार्टफोन की बढ़ती मांग के कारण प्रीमियम सेगमेंट भी बढ़ रहा है।

10,000 रुपए से कम के 5जी स्मार्टफोन सेगमेंट में सालाना आधार पर 500% की वृद्धि हुई है।
2028 तक भारत बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जानें IMF की रिपोर्ट
Advertisement

Join Channel