For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

नेपाल में उठी राजशाही-हिंदू राष्ट्र की मांग? गिरफ्तारी के डर से कई नेता हुए अंडरग्राउंड

राजशाही की वापसी की मांग से नेपाल में राजनीतिक हलचल

12:32 PM Jun 03, 2025 IST | Amit Kumar

राजशाही की वापसी की मांग से नेपाल में राजनीतिक हलचल

नेपाल में उठी राजशाही हिंदू राष्ट्र की मांग  गिरफ्तारी के डर से कई नेता हुए अंडरग्राउंड

नेपाल में राजशाही और हिंदू राष्ट्र की मांग जोर पकड़ रही है, जिससे सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। कई नेता गिरफ्तारी से बचने के लिए अंडरग्राउंड हो गए हैं। सरकार ने 61 लोगों पर गंभीर आरोप लगाकर केस दर्ज किया है। राजधानी काठमांडू में प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Nepal News: भारत के पड़ोसी देश नेपाल में राजशाही की बहाली और हिंदू राष्ट्र की पुनः स्थापना की मांग को लेकर आंदोलन तेज हो गया है. इस विरोध प्रदर्शन की बढ़ती तीव्रता को देखते हुए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने आंदोलन को दबाने के लिए देशभर में सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इस आंदोलन से जुड़े प्रमुख नेताओं को गिरफ्तार करने की योजना बनाई जा रही है. आंदोलन में शामिल कई नेता अब गिरफ्तारी से बचने के लिए अंडरग्राउंड हो गए हैं.

61 लोगों पर गंभीर आरोप, केस दर्ज

सरकार ने राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (RPP) के प्रमुख नेताओं रवींद्र मिश्र और धवल शमशेर राणा सहित 61 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इन पर देशद्रोह, सार्वजनिक अशांति फैलाने और संगठित अपराध जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

राजधानी में प्रदर्शन बैन

राजधानी काठमांडू के रिंग रोड क्षेत्र को आगामी दो महीनों के लिए प्रदर्शन मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया है, जिससे वहां किसी प्रकार का धरना या रैली न हो सके. प्रधानमंत्री ओली की पार्टी सीपीएन-यूएमएल के साथ नेपाली कांग्रेस और माओवादी केंद्र ने मिलकर इस आंदोलन के विरोध में साझा मोर्चा बनाया है. तीनों दल किसी भी सूरत में नेपाल को पुनः हिंदू राष्ट्र या राजशाही प्रणाली में ले जाने के पक्ष में नहीं हैं.

राजशाही समर्थक संगठनों की सक्रियता

इस आंदोलन में कई हिंदूवादी संगठन और राजशाही समर्थक लोग सक्रिय रूप से शामिल हैं. ये लोग नेपाल को फिर से एक हिंदू राष्ट्र घोषित करने और राजशाही की वापसी की मांग कर रहे हैं.

मेहमान बन कर आया आरोपी, Islamabad में मशहूर टिकटॉकर की गोली मारकर की हत्या

नेपाल कब बना धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र?

नेपाल में 2006 में राजशाही का अंत हुआ और 2008 में औपचारिक रूप से इसे एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र घोषित किया गया. इसके बाद 2015 में नया संविधान लागू किया गया, जिसमें सभी धर्मों को समान अधिकार प्रदान किए गए.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×