टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सिमरजीत सिंह बेंस द्वारा अमेरिकन दूतावास के विरूद्ध श्री अकाल तख्त के जत्थेदार को सौंपा मांग पत्र

पंजाब की लोक इंसाफ पार्टी के आगु और लुधियाना विधायक सिमरजीत सिंह बेंस द्वारा बीते दिनों अमेरिकन दूतावास की तरफ से सिखों के पावन काकरे

08:01 PM Nov 03, 2018 IST | Desk Team

पंजाब की लोक इंसाफ पार्टी के आगु और लुधियाना विधायक सिमरजीत सिंह बेंस द्वारा बीते दिनों अमेरिकन दूतावास की तरफ से सिखों के पावन काकरे

लुधियाना-अमृतसर : पंजाब की लोक इंसाफ पार्टी के आगु और लुधियाना विधायक सिमरजीत सिंह बेंस द्वारा बीते दिनों अमेरिकन दूतावास की तरफ से सिखों के पावन काकरे श्री साहिब पहनकर अंदर दाखिल ना होने देने पर अमृतधारी सिखों के काकरों की बेअदबी किए जाने के विरोध में श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के नाम एक खत लिखकर इस संबंध में सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

Advertisement

स. बेंस द्वारा यह पत्र ज्ञानी हरप्रीत सिंह की गैर मोजूदगी में आज श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय में कार्यालय इंचार्ज गुरूचरण सिंह और सतिंद्रपाल सिंह को सौंपा गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरूओं द्वारा बख्शे धार्मिक चिन्हों का हमारे ही देश के अंदर घोर अपमान हो रहा है।

पंजाब : पंचायती चुनावों की अब नई तारीख, बाजवा बोले-दिसंबर में होंगे चुनाव

उन्होंने पंजाब सरकार और शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी से अमरीकी दूतावास द्वारा धार्मिक चिन्हों के निरादर करने के रवैये को तुरंत बंद करवाने के हुकम जारी करने की मांग की। बेंस ने कहा कि एसजीपीसी कमेटी अगर सही तरीके से काम करती तो आज इस प्रकार की घटनाएं नहीं होती।

उन्होंने आरोप लगाया कि शिरेामणि कमेटी बादलों को सोने के अंडे देने वाली मुर्गी की तरह है। श्रद्धालुओं के पैसे सियासत के लिए उलटे कामों के लिए उपयोग किए जा रहे है। उन्होंने कैप्टन अमरेंद्र सिंह को घेरते हुए कहा कि उनके पास ऐसे मुददों पर विचार करने का वक्त नहीं।

स्मरण रहे कि लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान सिमरजीत सिंह बेंस के साथी जसविंद्र सिंह 30 अक्तूबर को दिल्ली स्थित अमेरिका के दूतावास में वीजा लगवाने गए थे, परंतु उनको कृपाण उतारने के लिए हुकम सुनाया गया। अमृतधारी सिख होने के कारण 4 इंच की कृपाण डाली हुई थी और वह कृपाण उतारे बिना बिना वीजा लगवाएं वापिस आ गए थे।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article