W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दुकानों के बाहर नेमप्लेट लगाने की मांग, BJP विधायक ने CM Rekha को लिखा पत्र

दुकानों पर नेमप्लेट की अनिवार्यता पर BJP विधायक का पत्र

10:33 AM Mar 31, 2025 IST | Neha Singh

दुकानों पर नेमप्लेट की अनिवार्यता पर BJP विधायक का पत्र

दुकानों के बाहर नेमप्लेट लगाने की मांग  bjp विधायक ने cm rekha को लिखा पत्र
Advertisement

दिल्ली के जंगपुरा से बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर सभी दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे लोगों को दुकानदारों की सही जानकारी मिलेगी और त्योहारों के दौरान सांप्रदायिक सद्भाव बना रहेगा।

दिल्ली की भाजपा सरकार काफी सक्रियता से राजधानी के लिए नए फैसले ले रही है। इस बीच जंगपुरा से बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का पत्र लिखकर एक नई मांग कर दी है। रविवार, 30 मार्च को बीजेपी विधायक ने सीएम को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि दिल्ली में सभी दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगाना अनिवार्य कर देना चाहिए। उन्होंने  इसके पीछे का तर्क भी दिया है। उन्होंने कहा कि दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगाने से लोगों के पास दुकानदार की जानकारी होगी और विकल्प होगा।

‘नवरात्र में जारी करें दिशा-निर्देश’

जंगपुरा विधायक ने कहा, “चूंकि नवरात्रि और ईद नजदीक आ रही है, इसलिए यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि त्योहार आपसी सम्मान और सद्भाव के साथ मनाए जाएं। मैं आपके सम्मानित कार्यालय से अनुरोध करता हूं कि वह दिल्ली भर के दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठानों के सामने नेम प्लेट लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी करें।” मारवाह ने कहा, “इससे नागरिकों को पवित्र वस्तुओं की खरीदारी करते समय सूचित विकल्प बनाने, अपने अनुष्ठानों और विश्वासों की पवित्रता बनाए रखने में मदद मिलेगी। यह कदम पारदर्शिता और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देगा। आपका हस्तक्षेप सुचारू रूप से उत्सव मनाने और गलतफहमियों को रोकने में मदद करेगा।”

शिकायत मिलने के बाद लिखा पत्र

मीडिया से बातचीत में तरविंदर सिंह ने कहा कि उनके पास शिकायत आ रही थी कि जब लोग दुकानों में जाते हैं, तब दूसरा नाम होता है, लेकिन अंदर जाने के बाद उन्हें पता चलता है कि अंदर नॉन वेज भी है। ऐसे में उनकी मांग है कि दुकानों के बाहर दुकानदारों का नाम लिखा होना चाहिए, जिससे ग्राहकों के पास दुकानदारों की सही जानकारी हो।

विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा

तरविंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने सीएम को पत्र लिखकर नेमप्लेट लगाने के दिशा निर्देश देने की मांग की है। इसके बाद वे इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएंगे। उन्होंने कहा विधानसभा का अभी 2 दिन का सत्र बचा है, ऐसे में वो इस मुद्दे को विधानसभा के पटल भी उठाएंगे। साथ ही उनकी मांग है कि दुकानों के बाहर नेम प्लेट सिर्फ नवरात्रि या त्योहार के समय ही नहीं बल्कि साल 365 दिन होना चाहिए। 

दिल्ली : पटपड़गंज में मंदिरों के पास मीट की दुकानें बंद, विधायक ने की अपील

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×