Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हरियाणा के विधायकों को धमकी देकर मांगी फिरोती, पुलिस ने किए गिरफ्तार

हरियाणा के विधायकों को धमकी देकर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। हरियाणा पुलिस के विशेष बल (STF) ने मामला दर्ज किया है। इस मामले में STF ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। हरियाणा में ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

08:51 PM Jul 31, 2022 IST | Desk Team

हरियाणा के विधायकों को धमकी देकर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। हरियाणा पुलिस के विशेष बल (STF) ने मामला दर्ज किया है। इस मामले में STF ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। हरियाणा में ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

हरियाणा के विधायकों को धमकी देकर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। हरियाणा पुलिस के विशेष बल (STF) ने मामला दर्ज किया है। इस मामले में STF ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। हरियाणा में ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सतीश बालन ने यहां भोंडसी में एसटीएफ के मुख्यालय में मीडिया से कहा कि राज्य के चार विधायकों को कई फोन नंबरों से 24 से 28 जून तक ऐसे कॉल आए थे, जो पश्चिमी एशियाई देशों से थे और पाकिस्तान से संचालित थे।
Advertisement
पंजाब के विधायकों के पास भी आए कॉल 
आईजीपी ने बताया कि पंजाब के कुछ पूर्व विधायकों को भी इन नंबरों से ऐसे ही धमकी भरे कॉल आए। फोन करने वाले ने उनसे मुंबई के लहजे और पंजाबी में बात की। उन्होंने बताया कि गिरोह के दो सदस्यों, बिहार के रहने वाले दुलेश आलम और उत्तर प्रदेश के बदरे आलम को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। चार अन्य अमित यादव, सादिक अनवर, सनोज कुमार, काश आलम को बिहार के मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया। ये सभी बिहार के रहने वाले हैं।
आरोपियों से बरामद किया है यह सामान 
आईजीपी ने बताया कि उनके पास से 55 एटीएम कार्ड, 24 मोबाइल फोन, 56 सिम कार्ड, 22 पासबुक और चेक बुक, 3.97 लाख रुपये, एक एसयूवी, तीन डायरियां और एक रजिस्टर बरामद किया गया है।
विधायकों को जान से मारने की धमकी देने के लिए अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकियां दर्ज की गयी, जिसके बाद हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल ने ये मामले एसटीएफ को सौंप दिए।
पुलिस ने दर्ज की बैंक खातों की जानकारियां 
आईजीपी बालन ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने की एसटीएफ की रणनीति के तौर पर उसके कर्मी जानबूझकर गिरोह के निशाने पर आए, जिसके बाद उन्हें भी ऐसे ही धमकी भरे कॉल आने लगे। बालन ने बताया कि फोन करने वाले लोगों द्वारा मांगी गयी रंगदारी देने की आड़ में पुलिस दल ने उनके बैंक खातों की जानकारियां आदि दर्ज की, जिसके बाद मुंबई और मुजफ्फरपुर में छापे मारे गए। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान एसटीएफ को 10 पाकिस्तानी निवासियों के बारे में भी पता चला, जिनके जरिए धमकी और वसूली के कॉल आए थे।
लॉटरी खुलने की बात कहकर लूटते हैं पैसे 
आईजीपी ने कहा, ‘‘ये आरोपी किसी आपराधिक गिरोह या आतंकवादी संगठन के नहीं हैं। ये बहुत शातिर अपराधियों का गिरोह है, जो पेशेवर धोखाधड़ी, धन शोधन में शामिल हैं और पाकिस्तान, पश्चिम एशिया तथा भारत में इनके सदस्य हैं।’’ल उन्होंने कहा, ‘‘इन देशों में बैठै लोग पीड़ितों को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में प्रवेश की आड़ में लुभाते हैं या कहते हैं कि उनकी लॉटरी निकली है या उनसे वसूली मांगते हैं तथा दुलेश या अमित द्वारा दी गयी खाता संख्या में उन्हें पैसा डालने के लिए कहते थे।’’ बालन ने बताया कि इसके बाद दोनों एटीएम के जरिए पैसे निकालते या भारतीय खातों से अपने पाकिस्तानी गिरोह के सदस्यों के खातों में पैसे भेज देते थे।
Advertisement
Next Article