टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

कांग्रेसियों द्वारा उठाया गया धरना प्रदर्शन

जालंधर-पानीपत हाईवे नैशनल हाईवे-1 पर अधूरे पड़े 3 ब्रिजों पर निर्माण करने वाली कंपनी के कर्मचारियों द्वारा लुधियाना में काम युद्ध स्तर पर करने के लिखित

07:49 PM Mar 10, 2019 IST | Desk Team

जालंधर-पानीपत हाईवे नैशनल हाईवे-1 पर अधूरे पड़े 3 ब्रिजों पर निर्माण करने वाली कंपनी के कर्मचारियों द्वारा लुधियाना में काम युद्ध स्तर पर करने के लिखित

लुधियाना : जालंधर-पानीपत हाईवे नैशनल हाईवे-1 पर अधूरे पड़े 3 ब्रिजों पर निर्माण करने वाली कंपनी के कर्मचारियों द्वारा लुधियाना में काम युद्ध स्तर पर करने के लिखित आश्वासन के उपरांत सतलुज दरिया पर स्थित बने लाडोवाल टोल प्लाजा पर पिछले 30 घंटों से प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिटटू ने अधिकारियों के मध्य हुए समझौते की जानकारी देते हुए आज शाम साढ़े चार बजे के करीब पुन: आने-जाने वाले वाहनों पर टोल टैक्स की उगाही शुरू कर दी गई।

Advertisement

इससे पहले सांसद बिटटू ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेताओं, लुधियाना मेयर और विधायकों के साथ काफी गहनता से विचारविमर्श किया। उधर कंपनी के अधिकारियों ने स. बिटटू को विश्वास दिलवाया कि शहर के मध्य तीनों बड़े पुलों कों बनाने का काम एक साल में मुकम्मल कर लिया जाएंगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बस्ती जोधेवाल के नजदीक बनाए जा रहे पुल की मुरम्मत का कार्य जून-जुलाई तक मुकम्मल होंगा। जानकारी के लिए बताना जरूरी है कि पानीपत के रास्ते को जालंधर से जोडऩे से पहले पंजाब के दोआबा-मालवा के मध्य लुधियाना में यह तीनों पुलों को जल्द बनाने की मांग, ‘ काम नहीं तो टोल नहीं ’ के नारे के साथ कांग्रेसियों ने शुक्रवार की सुबह दावा ठोंकते हुए टोल प्लाजा पर तालाबंदी कर दी थी। करीब 75 लाख के नुकसान के उपरंात टोल प्लाजा अब शुरू हो चुका है।

चुनाव कार्यक्रम घोषित होने से जनता को मोदी की खोखली घोषणाओं से मिलेगी मुक्ति : मायावती

बिटटू के मुताबिक 2009 से लेकर 2018 तक कंपनी ने 1800 करोड़ रूपए एकत्रित किए थे और विधानसभा कमेटी जांच के उपरांत फैसलाकर चुकी है कि टोल प्लाजा बंद कर दिया जाएं। एनएचए के प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी कंपनी को आदेश दे चुके है कि टोल प्लाजा को सस्पेंड किया जाएं। फिर भी अब टोल प्लाजा के अधिकारियों ने 2011 तक विवादित पुलों का निर्माण करना था, जो आज भी बाकी है।

आखिरकार नेशनल हाईवे आथार्टी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के निर्माण कंपनी सोमा को 31 जनवरी, 2020 तक संंबंधित प्रोजेक्ट पूरे करने व ऐसा न होने की सूरत में करार खत्म होने की चेतावनी देने के बाद शुक्रवार सुबह से डटे हुए कांग्रेस एमपी रवनीत सिंह बिट्टू व अन्य नेताओं-वर्करों ने लाडोवाल टोल प्लाजा पर टोल कुलेक्शन शुरू करने की इजाजत दे दी तथा अपना तीस घंट से अधिक समय से जारी प्रदर्शन को खत्म कर दिया। इससे पहले एनएचएआई के शीर्ष अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे तथा एमपी रवनीत सिंह बिट्टू के साथ भेंट की तथा उन्हें धरना हटाने की गुजारिश की। जिस पर एमपी बिट्टू ने उन्हें पूरे तथ्यों से अवगत करवाते हुए शहरवासियों की समस्याओं से अवगत करवाया गया।

इस अवसर पर बिट्टू ने बताया कि सोमा कंपनी व एनएचएआई ने संयुक्त रूप से कहा है कि बस्ती जोधेवाल का काम 30 जून को खत्म करना होगा। उसके बाद कैंसर अस्पताल व अपोलो अस्तपाल चौक में 15 अप्रैल को काम शुरू करके 31 जनवरी, 2020 तक काम पूरे करेंगेे। अगर फिर भी कंपनी नहीं करेगी तो एनएचएआई इसे टेक ओवर करेगी। अगर फिर भी नहीं करते तो फिर से तंबू लगा देंगे।

हालांकि लगता है कि अब ऐसी नौबत नहीं आएगी क्योंकि बस्ती जोधेवाल काम शुरू कर दिया है। दो दिन धरने से इनकी आंख खुलेगी। टोल रेट के बारे में सांसद बिट्टू ने कहा कि इस बारे अलग से पैरवी की जाएगी तथा देखा जाएगा कि क्या कहीं अधिक तो नहीं ले रहे। बाकी यदि काम बंद करेंगे तो टोल फिर से बंद कर दिया जाएगा। उधर, धरना उठाने के बाद सांसद बिट्टू व नेताओं-वर्करों ने धरना स्थल पर सफाई भी की। जिसकी सभी ने प्रशंसा की।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article