Denmark: स्वास्थ्य मंत्री मैग्नस ने कहा- कोविड 19 के खिलाफ 45 लाख वैक्सीन खरीदेगा डेनमार्क
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को मंत्री के हवाले से कहा, कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा टीकाकरण कार्यक्रम 1 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।
02:39 PM Sep 03, 2022 IST | Desk Team
विश्व में कोविड महामारी से आराम नहीं मिल पाया है जिसको लेकर देश- विदेश की सरकारे वैक्सीन पर ज्यादा जोर दे रही हैं। हालांकि, डेनमार्क कोविड-19 को लेकर काफी चिंतित है इसिलए स्वास्थ्य मंत्री मैग्रस ह्यूनिके ने औपचारिक तौर से स्पष्ट करके कहा कि हमारा देश कोविड महामारी के खिलाफ और इन्फूएंजा टीकाकरण कार्यक्रम 1 अक्टूबर से शुरू करने वाला हैं। इसलिए मंगवाई हुई नई वैक्सीन देश के सबसे पहले 85 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को दी जाएगी और नर्सिंग होम के निवासियो को भी 13 सितंबर तक प्रदान की जाएगी।
Advertisement
SST ने कहा- कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा संक्रमण बढ़ने की उम्मीद है
मिली जानकारी के मुताबिक ह्यूनिके के अनुसार, यूरोपीय संघ ने दो नए वेरिएंट-अपडेटेड टीकों को मंजूरी दी है जो इस सर्दियों में डेनमार्क की कोविड टीकाकरण रणनीति में सबसे आगे होंगे। डेनिश हेल्थ अथॉरिटी (एसएसटी) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, टीकों को अब अपडेट कर दिया गया है और वे ओमिक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ बेहतर बचाव करते हैं। हम टीकों से लंबे समय तक चलने वाली सुरक्षा प्रदान करने की भी उम्मीद करते हैं। एसएसटी ने कहा कि आने वाले महीनों में कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा संक्रमण बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में सिफारिश की गई है कि 50 वर्ष से अधिक आयु वालों को बूस्टर शॉट मिले।
Advertisement