For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Deoghar Road Accident: देवघर में बड़ा सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 18 कांवड़ियों की मौत

09:24 AM Jul 29, 2025 IST | Neha Singh
deoghar road accident  देवघर में बड़ा सड़क हादसा  बस ट्रक की टक्कर में 18 कांवड़ियों की मौत
Deoghar Road Accident

Deoghar Road Accident: झारखंड के देवघर ज़िले के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहाँ एक तेज़ रफ़्तार बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। सुबह करीब 7:00 बजे हुए इस हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया है।

Deoghar Road Accident: सीएम हेमंत सोरेन जताया दुख

हादसे को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरा दुख जताया है। यह हादसा जमुनिया चौक के पास उस समय हुआ जब कांवड़ियों से भरी बस गैस सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया और एक्स पोस्ट कर हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, "आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।"

Deoghar Road Accident:  गैस सिलेंडर लेकर जा रहा था ट्रक

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस की सीधी टक्कर एक ट्रक से हुई जो गैस सिलेंडर लेकर जा रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। कांवड़ियों से भरी बस और गैस सिलेंडर लदे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई। हादसे में 21 लोग घायल हुए हैं। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। ट्रैफिक डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। जिला प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है और घायलों को देवघर सदर अस्पताल के अलावा नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है।

Deoghar Road Accident
Deoghar Road Accident

राहत व बचाव कार्य जारी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि बस के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। कई श्रद्धालु बस के अंदर ही फंसे रह गए, जिन्हें निकालने के लिए पुलिस और एनडीआरएफ की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। कई श्रद्धालुओं को मामूली चोटें भी आई हैं, जबकि कुछ लोग पूरी तरह सुरक्षित भी बताए जा रहे हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है। जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें- Nimisha Priya Case: केरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टली, ग्रैंड मुफ्ती ने किया दावा

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×