W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

डिप्रेशन : कर्फ्यू के दौरान विदेश वापिस ना जाने के कारण परेशान एनआरआई ने जालंधर में फंदा लगाकर गंवाई जान

पंजाब में अखबारों के नाम से विख्यात जालंधर के इलाका रामामंंडी के अंतर्गत आते गांव काकी में विदेश वापिस ना जाने से परेशान होकर एक एनआरआई ने फंदा लगाकर खुदकुशी किए जाने का मामला सामने आया है।

10:38 PM Apr 21, 2020 IST | Shera Rajput

पंजाब में अखबारों के नाम से विख्यात जालंधर के इलाका रामामंंडी के अंतर्गत आते गांव काकी में विदेश वापिस ना जाने से परेशान होकर एक एनआरआई ने फंदा लगाकर खुदकुशी किए जाने का मामला सामने आया है।

डिप्रेशन   कर्फ्यू के दौरान विदेश वापिस ना जाने के कारण परेशान एनआरआई ने जालंधर में फंदा लगाकर गंवाई जान
लुधियाना-जालंधर : पंजाब में अखबारों के नाम से विख्यात जालंधर के इलाका रामामंंडी के अंतर्गत आते गांव काकी में विदेश वापिस ना जाने से परेशान होकर एक एनआरआई ने फंदा लगाकर खुदकुशी किए जाने का मामला सामने आया है। इसी संबंध में जानकारी देते हुए जालंधर के एसीपी सेंट्रल हरसिमरत सिंह चेतरा ने बताया कि मृतक की पहचान 72 वर्षीय अमरजीत सिंह कालो , पुत्र करनैल सिंह, निवासी काकी गांव हुई है, जोकि लंदन का रहने वाला था और उसके पास रैड पासपोर्ट था। 
एनआरआई अमरजीत सिंह पिछले 2 हफतों के लिए 29 फरवरी को अपनी पत्नी के साथ पंजाब आया था और वह शुगर का मरीज भी था। जबकि उसके बच्चे इंग्लैंड में ही रह रहे हैं। उसकी पत्नी के बताने के मुताबिक वह 7 हफतों से अधिक का समय यहां रहते हो गया था और वापिस लंदन ना जाने के कारण परेशान रहने लगा। 
यह भी पता चला है कि मृतक अपने बच्चों के पास वापस जाना चाहता था, जिसकी वजह से परेशान होने लगा। बच्चों से दूर रहने के गम को बुजुर्ग ज्यादा दिन तक सहन नहीं कर पाया आज इसी परेशानी के चलते उन्होंने फंदा लगाकर जीवनलीला खत्म कर ली। फिलहाल पत्नी के बयान के आधार पर 174 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोसटमार्टम हेतु सिविल अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना रामामंडी के एसएचओ सुलखन सिंह ने बताया कि अमरजीत अपने बच्चों के पास इंग्लैंड लौटना चाहता था, लेकिन कोविड-19 की रोकथान के लिए लगाए गए कर्फ्यू व लॉकडाउन के चलते यह मुमकिन नहीं हो पा रहा था।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×