उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 49 सड़क मार्गो का किया उद्घाटन और शिलान्यास
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में जिले की 49 विभिन्न सड़क मार्गो का उद्घाटन/शिलान्यास किया।
12:45 AM Feb 26, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में जिले की 49 विभिन्न सड़क मार्गो का उद्घाटन/शिलान्यास किया।
Advertisement
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले दिनों उचाना क्षेत्र में होंडा कम्पनी द्वारा प्लांट लगवाने की जो घोषणा की गई थी, उसका काम मार्च से शरू करवा दिया जाएगा जिससे क्षेत्र के युवाओं को काफी फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा एक हैवी व्हीकल ड्रांईविंग ट्रेनिंग स्कूल का निर्माण किया जाएगा जिससे क्षेत्र के युवाओं को फायदा मिलेगा।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए गए सवाल में कहा कि यूक्रोन में जो भी भारतीय लोग फसें हुए है। उनकी केन्द्र व राज्य सरकार को बहुत चिंता है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूक्रेन और रूस के प्रधानमंत्रियों से लगातार सम्पर्क बनाए हुए हैं।
Advertisement
उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य जींद को प्रगति और विकास के पथ पर ले जाना है।
Advertisement