'पुरानी पेंशन योजना' पर फडणवीस ने तोड़ी चुप्पी, कहा- योजना नहीं होगी लागू... नहीं तो राज्य हो जाएगा दिवालिया
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि सरकार पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं करेगी क्योंकि इससे राजकोष पर 1.10 लाख करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा और राज्य दिवालिया हो जाएगा।
02:56 PM Dec 21, 2022 IST | Desk Team
पुरानी पेंशन योजना को लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को स्पष्ट किया कि सरकार पुरानी योजना को फिर से बहाल नहीं कर सकती है। क्योंकि इससे हमारे राज्य के राजकोष पर 1.10 लाख करोड़ रूपये का बोझ पडे़गा, और हमारा राज्य पूर्ण रूप से दिवालिया भी हो जाएगा।
Advertisement
महाराष्ट्र में पुरानी पेशन योजना 2005 में की गई थी बंद
राज्य विधानसभा में एक सवाल पर फडणवीस ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना 2005 में बंद कर दी गयी थी। उन्होंने राज्य के हित में पुरानी पेंशन योजना बंद करने का फैसला लेने के लिए तत्कालीन कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सरकार की प्रशंसा भी की। इस योजना के तहत कर्मचारी को पेंशन के रूप में अंतिम वेतन की 50 प्रतिशत धन राशि दी जाती थी।
पुरानी पेंशन योजना से महराष्ट्र दिवालिया हो जाएगा
महाराष्ट्र के वित्त मंत्री फडणवीस ने कहा, ‘‘सरकार पुरानी योजना के अनुसार पेंशन नहीं देगी। अगर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाती है तो इससे 1,10,000 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा और इससे राज्य दिवालिया हो जाएगा। पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं होगी।’’
Advertisement