PM मोदी के बयान पर डिप्टी CM तेजस्वी का सवाल, क्या बीजेपी में जानें वाले हो जाते हैं पवित्र?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को केरल में बयान दिया था कि कुछ दल भ्रष्टाचारियों को बचा रहे हैं। प्रधानमंत्री के इस बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।
02:22 PM Sep 02, 2022 IST | Desk Team
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को केरल में बयान दिया था कि कुछ दल भ्रष्टाचारियों को बचा रहे हैं। उनके इस बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने पूछा कि क्या बीजेपी में जानें से पवित्र हो जाते हैं?
Advertisement
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि BJP के लगभग 1000 से अधिक विधायक और 300 से अधिक सांसद हैं, किसी के भी घर छापा पड़ा? BJP के लोग दूध के धुले हैं क्या? अगर उनके घर छापा नहीं पड़ रहा है तो बचा कौन रहा, जो लोग कह रहे हैं वहीं न बचा रहे हैं।
हमने कभी भ्रष्टाचारियों को बर्दाश्त नहीं किया : CM नीतीश
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि कौन भ्रष्टाचारियों को बचा रहा है? कोई किसी भ्रष्टाचारी को बचाएगा? खुद ही सोचना चाहिए न भ्रष्टाचारियों को बचाने का। हमने तो इतने दिनों में कभी ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया। उन्होंने बिना नाम लिए हुए कहा कि कुछ लोग केंद्र में हैं जो कुछ भी बोलते रहते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि इधर उधर जो कुछ राज्यों में हो रहा है कहां से किसी को लाने का, वह ना सोचें लोग।
Advertisement
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को केरल में कहा था कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई के कारण राष्ट्रीय राजनीति में नए तरीके का ध्रुवीकरण हो रहा है। भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कुछ राजनीतिक दल खुलकर सामने आ गए हैं। संगठित होने का प्रयास कर रहे हैं।
सीएम नीतीश का बड़ा फैसला, BPSC की प्रारंभिक परीक्षा पूर्व की तरह एक दिन और एक पाली में ही होगी
Advertisement