Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

डेरा प्रमुख मामला : राजस्थान में 10 लोगों को किया गिरफ्तार

NULL

04:38 PM Aug 26, 2017 IST | Desk Team

NULL

अदालत द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दुष्कर्म के 15 साल पुराने मामले में कल दोषी ठहराये जाने के बाद राजस्थान में कथित डेरा सच्चा समर्थकों ने श्रीगंगानगर में तीन स्थानों पर आगजनी की और बीकानेर जिले में बीकानेर – जैसलमेर ट्रेन को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। पुलिस ने त्वरित कार्वाई कर दस लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यह जानकारी दी है।इसबीच पुलिस महानिरीक्षक बी के पाण्डेय ने बीकानेर संभाग में बताया कि संभाग के सभी बाबा राम रहीम समर्थक व अन्य लोगों से शांति की अपील की गई है।

उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार का उपद्रव या नुकसान पहुचाने वालेां के खिलाफ सख्त कार्वाई की जायेगी श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक हरेन्द कुमार के अनुसार दो विधुत सब स्टेशनो को और एक जीप को आग लगाने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अग्निशमन दलों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया।कल की घटनाओं को छोडकर जिले में अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है।

उन्होने बताया कि श्रीगंगानगर में आज फलैग मार्च किया गया है। बीकानेर के नाल पुलिस थानाधिकारी धर्म पूनियां ने बताया कि लालगढ़ क्षेत्र में कल कुछ युवकों ने रेलवे लाईन पर लोहे का टुकड़ा फंसा दिया था। रेलकर्मी ने इनको पकडऩा चाहा तो वे भागने लगे लेकिन दो जनों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया।

Advertisement
Advertisement
Next Article