Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

डेरा सिरसा की प्रेमिका और उसके देवर के विरूद्ध धार्मिक भावनाओं को भडक़ाने का मामला दर्ज

NULL

02:47 PM Apr 25, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-मलौट  : श्री मुक्तसर साहिब के गांव भुंदड़ में डेरा सच्चा सौदा के पैरोपकारों द्वारा पावन श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की की गई बेअदबी के रोष स्वरूप और मामले में कानून की धाराओं में बढ़ौतरी करवाने के लिए सिख संगत, जत्थेदार साहिबान और पंथक जत्थेबंदियों के आगुओं द्वारा पुलिस स्टेशन कोर्टभाई- श्री मुक्सतर साहिब का आज जोरदार घेराव के साथ रोष प्रदर्शन किया गया। सिख संगत की मांग के मुताबिक दोषियों के विरूद्ध संगीन धाराओं में बढ़ौतरी करवाते हुए सरबत खालसा के जत्थेदार भाई बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि अगर ताजी इस घटना में ग्रंथी सिंह मौके पर ना पहुंचते तो गुरमीत राम रहीम के शिष्य गुरू ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप चोरी करके ले जाते और बरगाड़ी जैसे कांड की पुर्नवृति हो सकती थी।

स्मरण रहे कि बीती शाम गांव भुंदड़ के गुरूद्वारा साहिब में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बीड़ को आपतिजनक हालात में लेकर भागने की कोशिश करने वाली डेरा प्रेमिका और उसके साथ आए शख्स के खिलाफ थाना कोटभाई की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सपना रानी पत्नी रोशन लाल और उसके देवर चरणदास जो कि लंबे समय से डेरा सच्चा सौदा सिरसा वालों से संबंध रखते है। देर शाम गांव के गुरूद्वारा साहिब में आएं और सपना रानी ने श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बीड़ को जबरदस्ती उठाकर दरबार साहिब से भागने की कोशिश की, जिसकी समस्त फोटोज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना का पता लगते ही गुरूद्वारा साहिब में सिख संगत बड़ी मात्रा में इकटठी हो गई। मौके पर मौजूद लोग डेरा प्रेमियों से स्वयं ही निपटना चाहते थे किंतु गुरूद्वारा साहिब के प्रबंधकों ने उक्त दोनों आरोपियों को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना की सूचना के उपरांत भारी संख्या में इलाके में पुलिसबल मौजूद है।

जत्थेदार सिंह साहिबान ने यह भी कहा कि बेअदबी के आरोपी सच्चा सौदा के पैरोपकार है और उनके इशारे पर ही अलग-अलग स्थानों पर बेअदबी हो रही है। इसलिए बेअदबी की साजिशकर्ता को रिमांड पर पंजाब लाया जाएं ताकि बेअदबी का सच सामने आ सकें। जत्थेदारों ने यह भी कहा कि पहले तो बादलों ने सौदा समर्थकों की पीठ थपथपा रखी थी अब कैप्टन की कांग्रेस सरकार पूरी शह दे रही है जो निंदनीय है। रोष प्रदर्शन में सिंह साहिब भाई बलजीत सिंह दादूवाल जत्थेदार तख्त दमदमा साहिब, सिंह साहिब भाई अमरीक सिंह अजनाला जत्थेदार तख्त केसगढ़ साहिब, बाबा हरभजन सिंह कार सेवा जंड साहिब, बाबा अमरजीत सिंह मर्यादा दमदमी टकसाल और दल खालसा समेत यूनाइटेड अकाली दल व अन्य सिख संगठनों के कार्यकर्ता शामिल थे।

उधर डीएसपी गिदड़बाह राजपाल सिंह हुंदल ने बताया कि आरोपी सपना रानी और चरणदास के विरूद्ध गुरूद्वारा साहिब के प्रधान ज्ञान सिंह और हैड ग्रंथी बाबा जुगिंद्र सिंह के बयानों पर धारा 295-34 के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है और अगली कार्यवाही की जा रही है।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article