डेरा समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प , 25 की मौत
NULL
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी से यौन शोषण का दोषी करार दिया गया है। बता दे कि पंचकूला कोर्ट में न्यायाधीश जगदीप सिंह ने ये फैसला सुनाया। कोर्ट अब 28 अगस्त को उनकी सजा पर सुनवाई करेगा। फैसले के बाद कोर्ट के बाहर खड़े डेरा समर्थकों ने हिंसा का रूप ले लिया है।
समर्थकों ने मीडिया कर्मियों और आज तक की OB वैन पर हमला किया है। उन्होंने OB वैन तोड़ दी है। उपद्रवियो ने मनसा में भी दो गाड़ियां फुकी। वहीं, प्रदर्शनकारियों ने पंजाब के 2 रेलवे स्टेशन पर आग लगा दी है। उन्हें काबू में रखने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े जा रहे हैं। पंचकूला हिंसा में 25 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा लोगों घायल होने की खबरें आ रही है वहीं, राजधानी दिल्ली हाई अलर्ट पर है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने लोगों से शांति की अपील है।
संगरूर में डेरा समर्थकों ने पावर हाउस और तहसील को आग लगा दी है। इसके साथ ही पंजाब के बरनाला में खदाया इलाके में कम्युनिटी सेंटर में तोड़ फोड़ की है। बता दे कि चंडीगढ़ पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में घुसने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुरुषों, महिलाओं और बच्चों समेत डेरा के करीब 1.5 लाख अनुयायी पंचकूला में इक्ट्ठा हुए हैं, जहां सीबीआई की अदालत डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ बलात्कार के मामले में आज अपना फैसला सुनाएगी। सुरक्षा बल डेरा अनुयायियों से पंचकूला से जाने की अपील भी कर रहे हैं। पुलिस ने दोहराया है कि वह हाई अलर्ट पर है।