Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

डेरे का सर्च आपरेशन आज भी जारी, अंदर मिली अवैध पटाखा फैक्ट्री सील, जानें डेरे से कल क्या निकला ?

NULL

01:21 PM Sep 09, 2017 IST | Desk Team

NULL

सिरसा/चंडीगढ़ : सिरसा में गुरमीत राम रहीम के डेरे पर शनिवार को भी पुलिस का तलाशी अभियान जारी है। इस दौरान पुलिस ने डेरे परिसर के अंदर से विस्फोटक जब्त किए हैं। हरियाणा सरकार के जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक सतीश मिश्रा ने साथ ही बताया कि डेरा परिसर के भीतर एक अवैध पटाखा फैक्ट्री भी चलाई जा रही थी, जिसे सील कर दिया गया है । माना जा रहा है कि आज भी कई राज सामने आ सकते हैं। इससे पहले शुक्रवार को हुई तलाशी के दौरान तीन कमरे सील किए गए हैं। इनमें भारी मात्रा में नकदी होने की चर्चा है।

वहीं बिना नंबर की लेक्सस गाड़ी, ओबी (आउटडोर ब्रॉडकास्ट) वैन, 12 हजार की नई व सात हजार की पुरानी करेंसी, भारी मात्रा में बिना लेबल लगी आयुर्वेदिक दवाएं बरामद हुई हैं। इसके अलावा एक वॉकी-टॉकी सेट भी मिला है। सर्च ऑपरेशन में जुटी टीम ने डेरे के तीन कमरों को सील कर दिया है। इन कमरों से तीन कंप्यूटर, हार्ड डिस्क व एक रिकॉर्डिंग मशीन अपने कब्जे में ले ली है। पांच बच्चे भी मुक्त कराए गए हैं।

हनीप्रीत के लग्जरी आइटम जब्त

चंडीगढ़ में गृह सचिव राम निवास ने बताया कि हनीप्रीत के कमरे से बड़ी मात्रा में लग्जरी आइटम जब्त किए गए हैं। कमरे को सील कर सामान की जांच-पड़ताल की जा रही है। तलाशी में सुरंग ढूंढ़ने वाली स्पेशल टीमें भी बुलाई गई हैं। सरकार को शक है कि गुरमीत ने सुरंग के रास्ते जरूरी दस्तावेज और सामान को बाहर भेज दिया है।

गुरमीत की गुफा आलीशान

दुष्कर्मी गुरमीत की गुफा में दस से अधिक कमरे हैं। इस तिमंजिला गुफा में लिफ्ट भी लगी है। यह बेसमेंट से सीधे छत पर बने गार्डन तक पहुंचती है। गुफा में प्रवेश के बाद इसका एक रास्ता बीच की मंजिल पर खुलता है। प्रत्येक कमरा होटल के कमरे की तर्ज पर सुसज्जित है। इसके ऊपर के हिस्से में बड़ा स्वीमिंग पुल व गार्डन है।

200 एकड़ में 1 हजार इमारतें

डेरा सच्चा सौदा की सिरसा में 766 एकड़ जमीन है। इनमें से 200 एकड़ जमीन पर करीब एक हजार इमारतें बनी हुई हैं जिनमें रिसॉर्ट, सिनेमा, कोठियां, फ्लैट्स, कैंटीन, दुकानें, प्रशासनिक भवन से लेकर अलग-अलग विंग के भवन बने हुए हैं।

अब तक ये मिला

Advertisement
Advertisement
Next Article