कर्नाटक में कोरोना प्रकोप जारी, 24 घंटे में 126 लोगों की मौत, 8642 नए केस
कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,642 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से 126 मरीजों की मौत हो गई।
10:38 PM Aug 19, 2020 IST | Desk Team
कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,642 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से 126 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 2,49,590 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 के 4,327 मरीजों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक वक्तव्य के अनुसार दिनभर में कोविड-19 के 7,201 मरीज ठीक हो गए। विभाग के अनुसार अब तक राज्य में कुल 1,64,150 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 81,097 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से 704 मरीज गहन चिकित्सा कक्ष में रखे गए हैं।
बेंगलुरु (शहरी) में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,804 मामले सामने आए और कोविड-19 के 56 मरीजों की मौत हो गई। शहर में अब तक कोविड-19 से 1,588 मरीजों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के 96,910 मामले सामने आ चुके हैं।
बुधवार को बेंगलुरु में 329 मरीज ठीक हो गए और वर्तमान में 33,280 मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शिवमोगा में एक दिन में संक्रमण के 915 मामले सामने आए और मैसुरु में 562 मामले सामने आए।
Advertisement
Advertisement

Join Channel