सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'राहुल बोस मोमेंट', यूजर्स ने शेयर किये अपने साथ हुई ठगी के किस्से
हाल ही में राहुल बोस ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने सिर्फ दो केले के लिए लगभग 500 रुपये देने की शिकायत की। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अब अपने साथ भी हुई राहुल बोस जैसी घटनाओं का जिक्र कर रहे है।
11:29 AM Jul 25, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
बॉलीवुड अभिनेता राहुल बोस इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्ख़ियों में है। हाल ही में राहुल बोस ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने सिर्फ दो केले के लिए लगभग 500 रुपये देने की शिकायत की। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अब अपने साथ भी हुई राहुल बोस जैसी घटनाओं का जिक्र कर रहे है।
Advertisement
Advertisement

Advertisement
लोग अपनी साथ हुई ठगी की घटनाओं को राहुल बोस मोमेंट बताकर शेयर कर रहे है। यकीन मानिये अब राहुल बोस मोमेंट अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। दरअसल ये सारा मामला शुरू हुआ राहुल बोस के वीडियो से जिसने यूजर्स की दुखती रग पर हाथ रख दिया।
You have to see this to believe it. Who said fruit wasn’t harmful to your existence? Ask the wonderful folks at @JWMarriottChd #goingbananas #howtogetfitandgobroke #potassiumforkings pic.twitter.com/SNJvecHvZB
— Rahul Bose (@RahulBose1) July 22, 2019
दरअसल वीडियो में बोस ने कहा कि उन्होंने होटल के जिम में वर्कआउट करते हुए दो केले आर्डर करे। उन्होंने केले तो मिल गए लेकिन केलों के बिल पर “फ्रूट प्लैटर” के लिखा हुआ आया, और उन्हें महज दो केलों के लिए 442.50 रुपये का बिल चुकाना पड़ा।

अब सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल होते ही लोगों ने भी अपने साथ हुई घटनाओं का जकर कर बताया की राहुल रोज़मर्रा की वस्तुओं के साथ ओवरचार्ज झेलने वाले अकेला नहीं है।

अपने ट्वीट्स में लोगों ने सिनेमा हॉल में पॉपकॉर्न खरीदने से लेकर पानी की बोतल तक पर हुए ओवरचार्ज की घटनाओं को शेयर किया है जो एक तरह बेहद मजाकिया भी है वहीं ये भी दर्शाता है की इस तरह की घटनाओं से काफी लोग पीड़ित है।

देखिये कुछ वायरल ‘राहुल बोस मोमेंट ट्वीट्स’ :
1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

10.

11.

12.

13.

14.

15.

16.
My Rahul Bose Moment
When If its not an Iphone is not Iphone pic.twitter.com/G3ocutzKCP
— @How Football Saved Humans (@saved_how) July 24, 2019

Join Channel