टी20 में मार्टिन गुप्टिल से ज्यादा रन होने के बावजूद रोहित दूसरे नंबर पर, आज टॉप पर पहुंचने का मौका
वैसे हम ये कह सकते है कि भारत के दोनों टॉप खिलाड़ी रोहित और विराट अपने फॉर्म से जूझ रहे है. इसलिए शायद वो रन बनाने के मामले में अपनी एवरेज नीचे कर रहे है.
01:55 PM Sep 04, 2022 IST | Desk Team
भारत के कप्तान रोहित शर्मा आज मैदान पर बल्लेबाजी करने जब उतरेंगे तब उनके ऊपर टी 20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर पहुंचने का मौका होगा. हालांकि यहां आप सब सोच रहे होंगे कि वो तो पहले से नंबर-1 पर बने हुए है, तो फिर वो किस खिलाड़ी से पीछे हैं.
Advertisement

तो मैं आपको बता दूं कि वो न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज सूजी बेट्स से पीछे खड़े है. ऐसे में अगर आज पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा 12 रन बना लेते है तो वो सूजी बेट्स को भी पीछे छोड़ देंगे. सूजी बेट्स ने अपने टी20 करियर में 131 मैच खेली है, जिसके 128 इनिंग में वो 3531 रन बनाई है. वहीं रोहित शर्मा 134 मैच के 126 इनिंग में 3520 रन बना चुके हैं. ऐसे में रोहित को बस 12 रन चाहिए सूजी बेट्स से आगे निकलने के लिए.

Advertisement
वहीं इस मामले में तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड मेंस टीम के ओपनर मार्टिन गुप्टिल है, उन्होंने मात्र 121 मैचों की 117 इनिंग में 3497 रन बनाए है. इसके बाद चौथे नंबर पर भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम आता है, जिन्होंने सिर्फ 101 मैचों के 93 इनिंग में 3402 रन बनाए हैं

वैसे हम ये कह सकते है कि भारत के दोनों टॉप खिलाड़ी रोहित और विराट अपने फॉर्म से जूझ रहे है. इसलिए शायद वो रन बनाने के मामले में अपनी एवरेज नीचे कर रहे है. वैसे हमने यह भी देखा है कि रोहित शर्मा और मार्टिन गुप्टिल लगातार टी20 मेंस क्रिकेट में एक दूसरे से रन बनाने के मामले में नंबर-1 और नंबर-2 की पोजीशन लेते रहते है. हालांकि फिलहाल रोहित आगे है और हो सकता है कि इस मार्जिन को रोहित आज और भी बढ़ा दें

और आप हमारे साथ क्रिकेट केसरी के लाइव शो पर जुड़ सकते है. क्रिकेट से जुड़ी कोई भी सवाल करना हो तो आप हैशटैग आस्क क्रिकेट केसरी पर पुछ सकते है. शाम 6 बजे हम लाइव जुड़ेंगे आपके साथ, तब तक के लिए देखते रहिए क्रिकेट केसरी.