Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मैथ्यू वेड की शर्मनाक हरकत के बावजूद लक्ष्य से 8 रन पीछे रह गई ऑस्ट्रेलिया की टीम

वहीं मैथ्यु वेड आउट भी नहीं हुए क्योंकि विपक्षी टीम ने अपील नहीं की बस आश्चर्य होकर देखते रहे. हालांकि अगर इंग्लैंड की टीम अपील करती तो मैथ्यू वेड ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड नियम के तहत आउट हो सकते थे पर ऐसा नहीं हुआ.

12:58 PM Oct 10, 2022 IST | Desk Team

वहीं मैथ्यु वेड आउट भी नहीं हुए क्योंकि विपक्षी टीम ने अपील नहीं की बस आश्चर्य होकर देखते रहे. हालांकि अगर इंग्लैंड की टीम अपील करती तो मैथ्यू वेड ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड नियम के तहत आउट हो सकते थे पर ऐसा नहीं हुआ.

कल जहां एक तरफ भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रही थी, तो वहीं इंग्लैंड भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी 20 मुकाबले की सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है. इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप तो खेलने उतरेगी ही, साथ ही साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ उसी के घर पर तीन टी20 मुकाबला भी खेलने पहले ही पहुंच गई है ताकि एक तरह का प्रैक्टिस भी हो जाए और वहां की पिच भी समझ में आ जाए.

Advertisement
वहीं कल जब दोनों देश की टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जा रहा था, तब ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, जिसका अंग्रेजों ने जमकर फायदा उठाया. उन्होंने महज 20 ओवर में 209 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया ऑस्ट्रेलिया के सामने. इंग्लैंड टीम के ओपनर कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की 68 गेंदों पर 132 रन की ओपनिंग साझेदारी ने अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. लेकिन उसके बाद कोई भी अंग्रेजी बल्लेबाज का दम नहीं दिखा. बेन स्टोक्स 9, हैरी ब्रुक 12, मोइन अली 10, सैम करन 2 रन पर क्रीज पर आते ही पवेलियन का रास्ता नापना शुरू कर दे रहे थे. 
वहीं ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज नाथन एलिस सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए और उन्होंने अपने 4 ओवरों में मात्र 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा सभी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज 9 से ज्यादा के एवरेज से रन लुटाए. वहीं जब ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी तब भारत में जबरदस्त दम दिखाने वाले बल्लेबाज कैमरन ग्रीन फिसड्डी साबित हुए और 1 रन पर वापस ड्रेसिंग रूम की ओर चलते बने, वहीं डेविड वॉर्नर ने अपनी पारी से तहलका मचा दिया और 44 गेंदों पर 73 रन की आतिशी पारी खेली,मगर टीम को जीत नहीं दिला सकें. लेकिन यहां हम मैथ्यू वेड की बात जरुर करना चाहेंगे, उन्होंने कल मैच के दौरान एक शर्मनाक हरकत की. वो जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उन्होंने मार्क वुड की गेंद पर एक शॉट खेला जोकि कैच हो सकता था, मगर उन्होंने कैच करने जा रहे गेंदबाज वुड को धक्का मार दिया जिसकी वजह से वुड कैच नहीं पकड़ पाए. 
वहीं मैथ्यु वेड आउट भी नहीं हुए क्योंकि विपक्षी टीम ने अपील नहीं की बस आश्चर्य होकर देखते रहे. हालांकि अगर इंग्लैंड की टीम अपील करती तो मैथ्यू वेड ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड नियम के तहत आउट हो सकते थे पर ऐसा नहीं हुआ. वैसे आपको यहां हम ये भी बता दें कि ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड  क्या होता है. दरअसल जब कोई बल्लेबाज किसी फिल्डर को जानबूझकर फील्डिंग में डिस्टरबेंस पैदा करता है, या फिर बॉल को डिफलेक्ट करता है, तो उस बल्लेबाज को ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड के तहत आउट दिया जाता है, लेकिन इसमें शर्त यह है कि फील्डिंग टीम को अपील करना होगा. इन नियम का उल्लेख आईसीसी प्लेइंग कंडीशन के 37.1.1 में किया गया है. वहीं आपको दें कि मैथ्यू वेड के इस करतूत के बावजूद टीम लक्ष्य से 8 रन पीछे रह गई और इंग्लैंड की टीम 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है.
Advertisement
Next Article