विराट के शतक के बावजूद संन्यास की उम्मीद कर रहे है पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी
जब वो एक महिने बाद सीधे एशिया कप में मैदान पर उतरे, तब वो बिल्कुल अलग ही लय में नजर आ रहे थे, उन्होंने बीते एशिया कप में 2 अर्धशतक और एक शतक लगाया. उस शतक के साथ ही उन्होंने देशवासियों को एक खुशी का मौका दिया.
05:26 PM Sep 15, 2022 IST | Desk Team
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं. कल जहां पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कहा था कि विराट को संन्यास ले लेना चाहिए,तो वहीं आज पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी अपनी राय विराट कोहली को लेकर दी है.
Advertisement
उनका भी मानना है कि विराट को अब संन्यास ले लेना चाहिए. उन्होंने कहा है कि “कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद रिटायरमेंट ले सकते हैं. वह ऐसा फैसला क्रिकेट के अन्य फॉर्मेट में लंबे वक्त तक खेलने के लिए कर सकते हैं. अगर मैं उनके स्थान पर होता तो बड़े उद्देश्य के लिए इस तरह के फैसले जरूर करता.”
शोएब अक्तर ने यह बात इसलिए कही है क्योकि वो चाहते है कि विराट बाकि फॉर्मेट में और भी ज्यादा लंबे समय तक खेले. हालांकि कल जब अफरीदी ने अपनी राय दी और आज शोएब ने तो भी विराट ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है. विराट हाल ही में एशिया कप में शतक लगाया था और एशिया कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.
सबको इंतजार था कि विराट शतक कब लगाएंगे, काफी दिनों से विराट का बल्ला नहीं बोल रहा था, जिसकी वजह से वो खुद भी लगभग 30 दिनों तक अपने बल्ले को नहीं छुए थे. उनका कहना था कि वो मेंटली थक चुके थे, इसलिए उन्होंने ऐसा किया. और हमने भी देखा कि वो इंग्लैंड दौरे पर भी बल्ले से काफी ज्यादा संघर्ष कर रहे थे.
पर जब वो एक महिने बाद सीधे एशिया कप में मैदान पर उतरे, तब वो बिल्कुल अलग ही लय में नजर आ रहे थे, उन्होंने बीते एशिया कप में 2 अर्धशतक और एक शतक लगाया. उस शतक के साथ ही उन्होंने देशवासियों को एक खुशी का मौका दिया. पर पाकिस्तान के कुछ पूर्व खिलाड़ी उन्हें संन्यास लेने की सलाह दे रहे हैं, हालांकि भारतीय फैंस फिलहाल तो नहीं चाहते कि विराट अभी किसी भी फॉर्मेट से संन्यास ले. विराट की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा हैं. उनके ट्वीटर पर 5 करोड़ और इंस्टाग्राम पर लगभग 20 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
Advertisement