For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Devar की स्मार्टनेस देख फिसली Bhabhi! पति को लगाया ठिकाने, करंट लगाकर किया बड़ा कांड

03:27 PM Jul 19, 2025 IST | Amit Kumar
devar की स्मार्टनेस देख फिसली bhabhi  पति को लगाया ठिकाने  करंट लगाकर किया बड़ा कांड
devar bhabhi

दिल्ली के द्वारका जिले के उत्तम नगर थाना क्षेत्र से पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक Bhabhi का मन अपने Devar को देखकर इस तरफ फिसला कि उसने अपने ही पति को दुनिया से ही ठिकाने लगा दिया. जी हाँ आपने सही सुना. एक पत्नी ने अपने प्रेमी देवर संग मिल अपने ही पति को मौत के घाटउतार दिया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह पूरा मामला, ओम विहार फेस-1 का है. वहीं हत्या किसने की इसका पता किसी को न लगे इसके लिए देवर और भाभी ने परिवार को गुमराह भी किया, मगर कहते है न कि चोर चोरी करने के बाद कोई न कोई सबूत वहीं छोड़ देता है. दरअसल हत्या का पूरा खुलासा Bhabhi- देवर की मोबाइल पर हुई whatsapp चैट से हो गया.

मृतक पति की पहचान

महिला के पति की पहचान करण देव के रूप में हुई है. उनकी उम्र 35 साल थी. उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार को मौत हो गई थी. वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी, लेकिन मौत की गुत्थी तब सुलझी जब परिवार को एक मोबाइल चैट के जरिए उसकी हत्या की साजिश का पता चला. मोबाइल के चैट से पता चला कि पत्नी ने देवर से प्यार के चक्कर में पति की जान ली. (Devar )

क्या है पूरा मामला?

पुलिस की जांच में पता चला कि करण की पत्नी सुष्मिता का अपने चचेरे Devar राहुल देव से अफेयर चल रहा था. दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे. इसी वजह से उन्होंने मिलकर करण को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. सुष्मिता ने पहले करण के खाने में नींद की गोलियां मिला दीं. जब वह गहरी नींद में चला गया, तब सुष्मिता और राहुल ने मिलकर उसे बिजली का करंट देकर मार डाला.

हॉस्पिटल में मृत घोषित

करण, अपनी पत्नी और 6 साल के बेटे के साथ ओम विहार फेस-1 में रहता था. रविवार सुबह सुष्मिता ने अपने ससुराल वालों को बताया कि करण को करंट लग गया है और वह बेहोश है. परिवार वाले तुरंत करण को नजदीकी मग्गो हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. (Bhabhi) 

पोस्टमार्टम से कतराने लगे आरोपी

करण की मौत के बाद सुष्मिता और राहुल पोस्टमार्टम को लेकर बार-बार टालमटोल करने लगे. इससे करण के परिवार को शक हुआ. शक की पुष्टि तब हुई जब करण के भाई कुनाल ने राहुल का मोबाइल इस्तेमाल किया और उसमें सुष्मिता और राहुल के बीच की चैट पढ़ी. (Devar)

मोबाइल चैट ने खोला हत्या का सच

मोबाइल चैट में करण की हत्या की पूरी साजिश और रात की घटना की जानकारी थी. इसे देखकर परिवार वालों ने तुरंत पुलिस को खबर दी. पुलिस ने सुष्मिता और राहुल को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी. (Bhabhi)

संपत्ति और रिश्ते की लालच में की हत्या

परिवार का आरोप है कि सुष्मिता और राहुल दो साल से एक-दूसरे के रिश्ते में थे. उन्होंने करण की हत्या इसलिए की ताकि वे दोनों साथ रह सकें और उसकी संपत्ति पर कब्जा कर सकें. दोनों ने इसे करंट लगने की घटना बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. (Devar)

पुलिस जांच जारी

फिलहाल पुलिस सुष्मिता और राहुल से पूछताछ कर रही है. मामले की तफ्तीश लगातार चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल चैट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पंजाब से भी आया था ऐस ही मामला

ऐसा ही एक मामला, पिछले हफ्ते पंजाब से भी सामने आया था. जहां एक देवर के साथ भाभी के अवैध संबंध के चलते महिला ने अपने सुहाग को मौत के घाट उतार दिया। महिला ने देवर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी. यह घटना पंजाब के संगरूर के लहरागागा के गांव बलरां की थी. मामले में पुलिस ने आरोपी महिला और देवर को गिरफ्तार कर लिया था। मृतक की पहचान जगसीर सिंह के तौर पर हुई थी, वहीं आरोपी महिला हरप्रीत कौर और लवप्रीत सिंह के रूप में हुई थी. आरोपी लवप्रीत सिंह मृतक जगसीर सिंह की बुआ का बेटा था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में यमुना से बरामद त्रिपुरा की स्नेहा का शव, 6 दिनों तलाश रही थी पुलिस

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×