W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'बांग्लादेश से आग चलकर बंगाल आ गई', देवकीनंदन ठाकुर ने ममता-अखिलेश पर बोला हमला

देवकीनंदन ठाकुर ने वक्फ कानून पर ममता-अखिलेश को घेरा

04:27 AM Apr 16, 2025 IST | Neha Singh

देवकीनंदन ठाकुर ने वक्फ कानून पर ममता-अखिलेश को घेरा

 बांग्लादेश से आग चलकर बंगाल आ गई   देवकीनंदन ठाकुर ने ममता अखिलेश पर बोला हमला
Advertisement

देवकीनंदन ठाकुर ने बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में हुई हिंसा पर चिंता जताई और ममता बनर्जी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजनेता हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं और जातिगत राजनीति कर रहे हैं। साथ ही पीएम मोदी और अमित शाह का वक्फ कानून के लिए आभार व्यक्त किया।

पूरे देश में वक्फ कानून को लेकर सियासत गरमाई हुई है। पश्चिम बंगाल में तो वक्फ कानून के विरोध प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया है। बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा की आग में 3 लोगों की जान चली गई और सैंकड़ों हिंदू अब पलायन कर रहे हैं। बंगाल में हिंदुओं के हालात पर आध्यात्मिक गुरू और कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। मंगलवार को बक्सर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बंगाल के हिंदुओं के लिए चिंता जाहिर की। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री ममत बनर्जी और अखिलेश का नाम लेकर विपक्ष पर भी हमला बोला।

विपक्ष पर बोला हमला

देवकीनंदन ठाकुर ने कहा, “चाहे अखिलेश हों, दिनेश हों, ममता हों या पूजा हों, मैं किसी का नाम नहीं ले रहा, मैं सिर्फ इतना कह रहा हूं कि जिस कंडीशन में बांग्लादेश से आग चलकर होकर बंगाल तक पहुंची, सेम स्टाइल में अत्याचार हो रहे हैं। अगर यही आग धीरे-धीरे आगे बढ़ती है, तो इसके लिए आज के राजनेता जिम्मेदार होंगे।” राजनेताओं पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “वे हिंदुओं की बात नहीं करते, वे जातियों की बात करते हैं। मेरा मानना ​​है कि जातियों से ऊपर उठें, कुर्सियों से ऊपर उठें और व्यापक सोच रखें। हिंदुस्तान को बचाने की कोशिश करें।”

पीएम मोदी का जताया आभार

देवकीनंदन ठाकुर ने वक्फ कानून के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया। उन्होंने कहा, “अमित शाह रात के 2 बजे तक लड़े। देशवासियों के लिए लड़े। ऐसा कानून कहीं नहीं है। मुस्लिम देशों में भी ऐसा कानून नहीं है। गरीब विधवा मुस्लिम महिलाओं की संपत्ति भी हड़पी गई। इस देश में ऐसा नहीं चलेगा।”

‘सारी जमीन भगवान की है’

देवकीनंदन ठाकुर ने कहा, “जब राजा बलि ने भगवान वामन को संपूर्ण ब्रह्मांड दान कर दिया, तो फिर आप वक्फ बोर्ड को दान देने वाले कौन होते हैं? भगवान वामन ने दो पग में संपूर्ण ब्रह्मांड नाप लिया, इसलिए सारी जमीन भगवान वामन की है। फिर दान की गई वस्तु कौन दान कर रहा है?”

तमिलनाडु के एक गांव को वक्फ संपत्ति घोषित किया, किराया दो या खाली करो की मांग

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×