Devoleena Bhattacharjee: प्रेग्नेंसी फोटोशूट के लिए एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी से लें आइडिया
देवोलीना बंगाल से ताल्लुक रखती हैं, इसलिए उन्होंने ट्रेडिशनल बंगाली स्टाइल में भी फोटोशूट करवाया है
एक्ट्रेस ने आइवरी और रेड कलर की साड़ी के साथ गोल्डन ज्वेलरी कैरी की है
बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए एक्ट्रेस को सादगी भरे अंदाज में सिटिंग पोज देते देखा जा सकता है
देवोलीना भट्टाचार्जी ने नेट की मैक्सी ड्रेस कैरी की है और अपने होम गार्डन में वह बेबी बंप होल्ड करती हुई नजर आ रही हैं
इस तरह की सिंपल फोटो बिना किसी फोटोग्राफर की हेल्प से भी क्लिक की जा सकती हैं
हस्बैंड के साथ अगर प्रेग्नेंसी फोटोशूट करवाना है तो देवोलिना के इन पोज से आइडिया लें
एक्ट्रेस के ये फोटो बेबी शॉवर के हैं. ब्यूटीफुल साड़ी लुक में एक्ट्रेस अपने पति के साथ पोज देती नजर आ रही हैं
वेस्टर्न ड्रेस में प्रेग्नेंसी फोटोशूट करवाना है तो देवोलीना की इन पिक्स से आइडिया लें
एक्ट्रेस ने हाई स्लिट लॉन्ग ड्रेस कैरी की है, जिसमें नेट की फ्रिल वाली ड्रेल एड की गई है, सोलो पिक्स के लिए एक्ट्रेस के दोनों फोटो पोज से आइडिया लिया जा सकता है
सोलो पोज के लिए देवोलीना भट्टाचार्जी के इन फोटोज से भी इंस्पिरेशन ली जा सकती है
एक्ट्रेस ने फ्री पल्ले की साड़ी ड्रेप की है और बेबी बंप को हाथों से होल्ड करते हुए फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं