Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

DGCA Report: मई में घरेलू हवाई यात्रा में 1.89% की बढ़ोतरी, IndiGo टॉप पर

04:09 PM Jun 25, 2025 IST | Aishwarya Raj
DGCA Report: मई में घरेलू हवाई यात्रा में 1.89% की बढ़ोतरी, IndiGo टॉप पर

भारत की घरेलू हवाई यात्री संख्या मई 2025 में 1.89% बढ़कर 140.56 लाख तक पहुंच गई, जो पिछले साल मई की तुलना में हल्की लेकिन स्थिर बढ़त को दर्शाता है। यह आंकड़ा Directorate General of Civil Aviation (DGCA) की ताज़ा रिपोर्ट में सामने आया है। 

पिछले साल मई 2024 में घरेलू उड़ानों से 137.96 लाख यात्रियों ने सफर किया था। इस साल मई में यह संख्या 140.56 लाख रही, जो भारत में हवाई यात्रा की मांग में निरंतर सुधार का संकेत है। 

IndiGo का दबदबा कायम, 64% मार्केट शेयर

मई 2025 में IndiGo ने 93.09 लाख यात्रियों को उड़ाया और 64% मार्केट शेयर के साथ भारतीय आसमान पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी। दूसरे स्थान पर रहा Air India Group, जिसने कुल 37.22 लाख यात्रियों को सेवा दी और 26.5% बाज़ार हिस्सेदारी हासिल की।

Akasa Air ने इस दौरान 7.48 लाख यात्रियों को उड़ाया और 5.3% का मार्केट शेयर हासिल किया। वहीं, SpiceJet ने 3.40 लाख यात्रियों को सेवा दी, जो कुल घरेलू यात्री ट्रैफिक का 2.4% है।

DGCA रिपोर्ट में समय पर उड़ान प्रदर्शन भी शामिल

रिपोर्ट के अनुसार, मई महीने में IndiGo ने 84% ऑन-टाइम परफॉर्मेंस (OTP) के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन किया। Air India का OTP 79.7% रहा। यह आंकड़े देश के छह प्रमुख हवाई अड्डों — दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता — से इकट्ठा किए गए हैं।

DGCA की इस रिपोर्ट से यह स्पष्ट होता है कि भारतीय घरेलू एविएशन सेक्टर में यात्रियों की संख्या में सतत वृद्धि हो रही है, चाहे वह धीमी गति से ही क्यों न हो। विशेषज्ञों का मानना है कि यह ट्रेंड भविष्य में भी जारी रह सकता है, खासकर त्योहारी सीज़न और छुट्टियों के दौरान।

 

Advertisement
Advertisement
Next Article