DGP प्रशांत कुमार को मिलेगा सेवा विस्तार! यूपी पुलिस के इस पत्र ने बढ़ाई हलचल
प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार की संभावना पर चर्चा
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार की सेवानिवृत्ति के समय सेवा विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं। एक पत्र में उनका नाम नहीं होने से यह संभावना बढ़ गई है कि उन्हें सेवा विस्तार मिल सकता है। अगर ऐसा होता है, तो यह पहली बार होगा जब किसी कार्यवाहक डीजीपी को सेवा विस्तार मिलेगा। इस घटनाक्रम ने अफसरशाही में हलचल पैदा कर दी है।
UP DGP News: उत्तर प्रदेश पुलिस के मौजूदा कार्यवाहक महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार 31 मई 2025 को सेवानिवृत्त (रिटायर्ड) होने जा रहे हैं. उनके स्थान पर नया डीजीपी कौन बनेगा, इसको लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. इसी बीच एक पत्र सामने आया है जिसने इस अटकल को और बल दिया है कि क्या प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार मिलेगा?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ADG एन. रविन्दर द्वारा साइन किए गए एक आधिकारिक पत्र में पुलिस विभाग के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह की जानकारी दी गई है. इस पत्र में निम्न अधिकारियों के लिए सम्मान समारोह के आयोजन की सूचना है:
1-पी.वी. रामाशास्त्री, डीजी, कारागार एवं सुधार सेवाएं
2-डॉ. संजय एम. तरड़े, डीजी, दूरसंचार
3-करन यादव, डीआईजी, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन
4-डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, डीआईजी, सतर्कता अधिष्ठान
5- तेज स्वरूप सिंह, डीआईजी, कार्मिक, डीजीपी मुख्यालय
आज हुआ समारोह का आयोजन
यह समारोह आज यानी 29 मई 2025 को लखनऊ स्थित सिग्नेचर बिल्डिंग के नौवें फ्लोर पर ‘अमर शहीद भगत सिंह लॉन्ज’ में दोपहर 1:30 बजे आयोजित हुआ. गौर करने वाली बात यह है कि इस पत्र में डीजीपी प्रशांत कुमार का नाम शामिल नहीं है, जबकि वे भी इसी समय सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
क्या प्रशांत कुमार को मिलेगा सेवा विस्तार?
पत्र में प्रशांत कुमार का नाम न होने से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्हें सेवा विस्तार दिया जा सकता है. यदि ऐसा होता है, तो यह पहली बार होगा जब किसी कार्यवाहक डीजीपी को सेवा विस्तार मिलेगा. इस संभावना ने अफसरशाही के गलियारों में हलचल बढ़ा दी है. अगर सेवा विस्तार नहीं होता है, तो अगले पुलिस प्रमुख की रेस में कई सीनियर अफसरों के नाम चर्चा में हैं. इनमें प्रमुख नाम हैं:
1-एम.के. बशाल
2-तिलोत्तमा वर्मा
3-राजीव कृष्णा
4-दलजीत सिंह
बुलंदशहर में यादव समाज ने लगाया जातिसूचक बोर्ड, दलितों के विरोध पर बढ़ा विवाद
प्रशांत कुमार का सेवा सफर
प्रशांत कुमार का जन्म 1965 में बिहार के सीवान जिले में हुआ था. उन्हें 1993 में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में नियुक्ति मिली. इसके बाद उनका करियर इस प्रकार आगे बढ़ा:
1-2005: पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG)
2-2010: पुलिस महानिरीक्षक (IG)
3-2014: अपर पुलिस महानिदेशक (ADG)
4-2024: पुलिस महानिदेशक (DG) के पद पर पदोन्नति
इस पूरे घटनाक्रम पर सभी की नजरें टिकी हैं कि क्या प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार मिलेगा या कोई नया चेहरा उत्तर प्रदेश पुलिस की कमान संभालेगा.