Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Dhaba Chicken Curry Recipe: घर की रसोई में बनाएं ढाबा स्टाइल चिकन करी, स्वाद ऐसा कि भूल जाएंगे होटल का खाना

03:45 PM Nov 07, 2025 IST | Bhawana Rawat

Dhaba Chicken Curry Recipe: कुछ लोग नॉनवेज के बहुत शौकीन होते हैं। ऐसे लोगों को ढाबा स्टाइल चिकन करी का स्वाद बहुत पसंद आएगा। आपने अक्सर रास्ते में ढाबे देखे होंगे, जहां चिकन खाने के लिए लाइन लगी रहती है। लोगो का मानना है कि घर पर ढाबा स्टाइल चिकन नहीं बन सकता। लेकिन हम आपको ऐसी रेसिपी बताएंगे, जिसमें आपको बिल्कुल ढाबे वाला स्वाद मिलेगा। इस रेसिपी की सबसे खास बात ये है कि ये बनाने में आसान और खाने में स्वादिष्ट है। तो आइए जानते हैं, चिकन करी बनाने की आसान रेसिपी।

Dhaba Chicken Curry Recipe: ऐसे बनाएं ढाबा स्टाइल चिकन करी

Advertisement
ऐसे बनाएं ढाबा स्टाइल चिकन करी (Image- Social Media)

सामग्री

चिकन लेग- 6-7 टुकड़े
नमक- 1 चम्मच
लेमन- 2 चम्मच
अदरक लहसुन का पेस्ट- 2 चम्मच
प्याज- 2
अदरक
लहसुन- 8-9 कलियां
हरी मिर्च- 3
तेल- 3 चम्मच
जीरा- 1 चम्मच
तेजपत्ता- 1-2
दालचीनी स्टिक- 1
बड़ी इलाइची- 3-4
काली मिर्च- 4-5
लौंग- 3
टमाटर- 4
हल्दी पाउडर- 1/2 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच
नमक- स्वादानुसार
धनिया पाउडर- 2 चम्मच
पानी- 1 कप
गरम मसाला- 1 चम्मच
हरा धनिया- 2 चम्मच
घी- 2 चम्मच

विधि

ढाबा स्टाइल चिकन करी बनाने की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होती है। आइए जानते हैं-

ऐसे बनाएं ढाबा स्टाइल चिकन करी (Image- Social Media)

1. मैरीनेट करें

एक बर्तन में चिकन के पीस लें और उसमें नमक, नींबू रस, अदरक-लहसुन का पेस्ट, हल्दी पाउडर और थोड़ा सा तेल डालकर अच्छे से मिलाएं। इसे 30 मिनट के लिए अलग रख दें।

2. करी बनाएं

3. तड़का तैयार करें

यह भी पढ़ें: Methi Muthiya Recipe: नाश्ते में चाय के साथ ट्राई करें ये मेथी वाला गुजराती स्नैक्स, जो करेगा दिल खुश और पेट फूल

Advertisement
Next Article